JAC Board 12th Arts Topper 2025: हजारीबाग की बेटी ने झारखंड बोर्ड 12वीं में गाड़ा झंडा, प्रेरणा को 470 मार्क्स

JAC Board 12th Arts Topper 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो गई है. झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में हजारीबाग की रहने वाली प्रेरणा ने सेकंड रैंक हासिल किया है.

By Ravi Mallick | June 5, 2025 4:49 PM
an image

JAC Board 12th Arts Topper 2025 (आरिफ, हजारीबाग): झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट भी जारी हो गई है. झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में हजारीबाग की रहने वाली प्रेरणा ने सेकंड रैंक हासिल किया है. बता दें कि इस साल हजारीबाग जिले को 98.55 फीसदी छात्र आर्ट्स स्ट्रीम में पास हुए हैं.

झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 2,28,832 छात्र शामिल हुए हैं. सभी छात्रों का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसमें हजारीबाग जिला को राज्य में तीसरा स्थान मिला है. जिले के 98.55 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं. इसी जिले की प्रेरणा कुमारी ने सेकंड रैंक हासिल किया है.

JAC Board 12th Arts Topper 2025: झारखंड बोर्ड आर्ट्स टॉपर प्रेरणा की कहानी

झारखंड बोर्ड इंटर आर्ट्स में हजारीबाग की रहने वाली प्रेरणा ने सेकंड रैंक हासिल किया है. प्रेरणा पदमा प्रखंड के राम नारायण +2 स्कूल की छात्रा हैं. प्रेरणा कुमारी के पिता श्रवण कुमार सिंह ने बेटी की सफलता पर खुशी जाहीर की है.

JAC Board 12th Arts Result 2025 Live Updates

प्रेरणा कुमारी ने 500 में से 470 अंक प्राप्त कर स्टेट सेकंड टॉपर बनीं हैं. उन्हें कुल 94 फीसदी मार्क्स प्राप्त हुए हैं. बता दें कि प्रेरणा को सबसे ज्यादा मार्क्स 96 अंक भूगोल विषय में प्राप्त हुए हैं. उनकी मार्कशीट नीचे देख सकते हैं.

JAC Board 12th Arts Topper Marksheet: देखें टॉपर प्रेरणा की मार्कशीट

विषय कोडथ्योरीप्रैक्टिकलसीसीईकुल अंक
ENA095095
HIN087087
HIS094094
GEO066030096
ITS029049020098
ECO089089
कुल अंक470
परिणामप्रथम श्रेणी (1st Div)

पदमा प्रखंड के राम नारायण +2 स्कूल की छात्रा प्रेरणा कुमारी (पिता श्रवण कुमार सिंह) 470 अंक प्राप्त कर स्टेट सेकंड टॉपर बनीं हैं. वहीं, इसी विद्यालय की छात्रा श्रेया आंनद (पिता नवल किशोर प्रसाद) ने 464 अंक प्राप्त किया है. राज्य स्तर पर श्रेया आंनद को चौथा स्टेट टॉपर घोषित किया गया है. डीईओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने बताया इंटरमीडिएट आर्ट्स में हजारीबाग जिले का परीक्षा परिणाम संतोषजनक है.

ये भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स रिजल्ट में खूंटी जिला अव्वल, देखें अन्य जिलों का प्रदर्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version