JAC Board 12th Toppers List 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स में रेशमी टॉपर, साइंस में अंकिता दत्ता को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट

JAC Board 12th Toppers List 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है.

By Ravi Mallick | May 31, 2025 12:43 PM
an image

JAC Board 12th Toppers List 2025: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट्स jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर मार्कशीट चेक कर सकते हैं. बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इंटर के कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी किया गया है.

झारखंड बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में धनबाद जिले के गोविंदपुर अंकिता दत्ता को रैंक 1 प्राप्त हुआ है. उन्हें 477 मार्क्स प्राप्त हुए हैं. वहीं, कॉमर्स में चाईबासा की रहने वाली रेशमी कुमारी ने टॉप किया है.

JAC Board 12th Toppers List 2025

क्रमांकछात्र का नामस्कूल / कॉलेज का नामप्राप्त अंक
1अंकिता दत्ताराजकीयकृत +2 हाई स्कूल गोविंदपुर477
2अंकित कुमार साहनोआमुंडी इंटर कॉलेज नोआमुंडी476
3किशोर कुमार(+2) हाई स्कूल बरकाकागांव474
4जगन्नाथ सिंह चौधरीवी. के. मज़दूर इंटर कॉलेज चास474
5हिमांशु कुमारबिशनुगढ़ इंटर कॉलेज बिशनुगढ़474
6जिया श्रीवास्तवउर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची473
7मुस्कान कुमारीउर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची473
8साक्षी गुप्ताउत्क्रमित (+2) हाई स्कूल, छोटकी खरगडीहा, बेंगाबाद473
9अतोषी मिश्राआदिवासी (+2) हाई स्कूल बंगुर्दा, जमशेदपुर472
10जीतन साह+2 श्रीमती जी. डामिन हाई स्कूल, बिशनपुर471

jacresults.com
results.digilocker.gov.in
jac.jharkhand.gov.in
results.digilocker.gov.in

JAC Board 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी

झारखंड बोर्ड 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड बोर्ड इंटर 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं.

JAC 12th Result 2025 LIVE: कैसा रहा रिजल्ट?

JAC 12वीं रिजल्ट 2025 में लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन किया है. साइंस स्ट्रीम में 80.53% लड़कियां पास हुई हैं. वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 78.43% रहा. कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो यहां भी लड़कियां आगे रहीं. इस बार कॉमर्स में 95% लड़कियां पास हुईं. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 86% रहा. यह आंकड़े लड़कियों की मेहनत को दिखाते हैं.

पिछले साल झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट साल 2024 में झारखंड बोर्ड 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट 85.48 फीसदी रहा था, जबकि उससे पहले यानी 2023 में 88.67 फीसदी छात्र पास हुए थे.

ये भी पढ़ें: झारखंड बोर्ड 12वीं कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version