JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन परीक्षा आज से, रांची में बैठेंगे 10 हजार छात्र, सफलता के लिए फॉलो करें ये टिप्स

JEE Main 2025 Exam: जेईई मेन जनवरी 2025 की प्रवेश परीक्षा आज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. परीक्षा दो शिफ्टों में 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी को होगी. रांची में करीब 10 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे. पढ़िए विशेषज्ञों के सफलता के टिप्स.

By Guru Swarup Mishra | January 22, 2025 7:38 AM
an image

JEE Main 2025 Exam: रांची-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जेईई मेन जनवरी 2025 की प्रवेश परीक्षा बुधवार (22 जनवरी) से शुरू होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में 23, 24, 28, 29 व 30 जनवरी को होगी. इसे लेकर रांची में तीन परीक्षा केंद्र-ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, लोअर चुटिया सामलौंग स्थित अरुनुमा टेक्निकल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और पुंदाग अरगोड़ा स्थित फ्यूचर ब्राइट चिह्नित किये गये हैं. 22 से 29 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों पर पेपर-वन यानी बीइ-बीटेक के लिए परीक्षा होगी, जबकि अंतिम दिन 30 जनवरी को बीआर्क व बीप्लानिंग के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन की ओर से इन तीनों परीक्षा केंद्रों के 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगी. प्रवेश परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद तीन बजे से शाम 6 बजे तक संचालित की जायेगी. करीब 10 हजार विद्यार्थी रांची के केंद्रों पर परीक्षा देंगे.

परीक्षा में ये करें

  • जिस विषय में आप मजबूत हैं, उसे सबसे पहले हल करें.
  • हर प्रश्न में समान समय नहीं देना है, कम मार्क्स वाले प्रश्नों में कम समय दें
  • कोशिश करें कि प्रश्नों को सिक्वेंसली सॉल्व करें
  • पहले आसान प्रश्नों का जवाब दें
  • प्रश्न पूरा पढ़ें, समझें तभी सॉल्व करें, प्रश्न को हल करने में ज्यादा न हड़बड़ाये
  • रफ वर्क ठीक से करें
  • परीक्षा से पहले संतुलित आहार लें और ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें
  • परीक्षा के दबाव के कारण अक्सर विद्यार्थियों को नींद नहीं आती, जबकि परीक्षा से पहले आठ से 10 घंटे की नींद जरूर पूरी करें

परीक्षा में इन चीजों से बचें

  • निगेटिव मार्किंग को ध्यान में रखते हुए कठिन प्रश्नों पर रिस्क न लें
  • उलझाने वाले प्रश्नों में समय बर्बाद न करें
  • तुक्केबाजी से प्रश्न को हल न करें, इससे निगेटिव मार्किंग की संभावना बढ़ेगी

रांची के केंद्रों में करीब 10 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल


जेईई मेन जनवरी सत्र की परीक्षा में देशभर के 13.8 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इनमें से करीब 10 हजार विद्यार्थी रांची के केंद्रों पर परीक्षा देंगे. विशेषज्ञों की मानें तो परीक्षा में समय प्रबंधन जरूरी है. 2025 के क्वेश्चन पैटर्न के मुताबिक परीक्षा में कुल 75 प्रश्न मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) आधारित होंगे. ये सवाल फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से पूछे जायेंगे. यानी प्रत्येक खंड में 25-25 प्रश्न होंगे. प्रत्येक खंड 100 अंक का और पेपर कुल 300 अंक की होगी. विद्यार्थियों को सभी प्रश्नों का जवाब देना जरूरी है. प्रत्येक प्रश्न के गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी.

सेक्शन बी में नहीं होगा ऑप्शनल क्वेश्चन


इस वर्ष बदले गये क्वेश्चन पैटर्न के अनुसार एनटीए ने सेक्शन बी से ऑप्शनल क्वेश्चन को हटा दिया है. अब इस खंड में पांच ही सवाल होंगे, जिसमें सभी को हल करना अनिवार्य होगा. पहले 10 प्रश्न होते थे, जिसमें से पांच प्रश्न को हल करना पड़ता था. ऐसे में इस बार प्रत्येक खंड में 20 एमसीक्यू व 5 न्यूमेरिकल टाइप प्रश्न होंगे.

ध्यान से प्रश्नों को पढ़ें, फिर हल करें


विशेषज्ञों की मानें तो इस बार जेईई मेन के सिलेबस को कम किया गया है. जेइइ मेंस के प्रश्नों में 11वीं और 12वीं का समावेश होता है. इसका अनुपात 60-40 फीसदी का रहेगा. मैथ्स में कोनिक सेक्शन (केवल स्टैंडर्ड फॉर्म), वेक्टर, थ्रीडी ज्योमेट्री, मैट्रिक्स, डिटरमिनांड, फंक्शन, लिमिट्स, डेफिनेट इंटीग्रेशन व एरिया और 11वीं से क्वाड्रेटिक इक्वेशन, प्रोग्रेशन एंड सीरीज, बाइनोमियल थियोरम, स्टेटिस्टिक्स से प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों को हल करने से पहले उन्हें ध्यान से पढ़ना होगा.

केमेस्ट्री के लिए क्या बोले पंकज कुमार?


केमेस्ट्री विषय के जानकारी पंकज कुमार ने बताया कि जेईई मेन में इनऑर्गेनिक केमेस्ट्री से 10-11 प्रश्न पूछे जायेंगे. इसमें केमिकल बॉन्डिंग, पिरियोडिक टेबल, कोऑर्डिनेशन कंपाउंड व डी ब्लॉक, ऑर्गेनिक केमेस्ट्री के अलावा नेम रिएक्शन व एक्सेप्शन, फिजीकल केमेस्ट्री से न्यूमेरिकल से जुड़े प्रश्न होंगे. इसके लिए प्रत्येक चैप्टर में दिये गये फॉर्मूला को याद रखना होगा. फिजिक्स विषय में बेहतर अंक हासिल करने के लिए-मॉर्डन फिजीक्स, थर्मोडायनामिक्स, ऑप्टिक्स, प्रोपर्टी ऑफ मैटर, वर्क-एनर्जी-पावर, मैग्नेटिज्म, एसी जैसे टॉपिक को ध्यान से पढ़ने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें: JEE Main 2025: जेईई मेन परीक्षा कल, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये जरुरी गाइडलाइंस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version