JEE MAINS Session 2: जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

JEE MAINS Session 2: एनटीए जेईई मेंस परीक्षा सेशन-2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा.छात्र इसे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Neha Singh | March 14, 2024 7:40 AM
an image

JEE MAINS Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही जेईई मेंस परीक्षा सेशन-2 के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा. सिटी स्लिप जारी होने के बाद छात्र इसे एनटीए जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन आइडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से देशभर में शुरू होने जा रही है. परीक्षा 15 अप्रैल तक चलेगी. जेईई मेंस का पहला सेशन जनवरी 2024 में पूरा हो चुका है और उसका रिजल्ट भी आ चुका है. जेईई मेंस अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 1.50 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है.

JEE MAINS Session 2: 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

JEE MAINS Session 2: जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर के 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से साम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद इस डायरेक्ट लिंक से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

JEE MAINS Session 2: ऐसे करे सकेंगे डाउनलोड

जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद आप इसे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर, जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • जेईई मेंस 2024 परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें

Also Read: JEE: जेईई मेंस में इतने नंबर लाने पर दे सकते हैं जेईई एडवांस!

Also Read: CUET PG 2024 Admit Card: सीयूईटी पीजी का एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version