B.ED, M.ED और BPD परीक्षा की तारीख आगे बढ़ी, इस दिन से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड
B.Ed Entrance Exam : रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू और हज़ारीबाग जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.
By Dipali Kumari | March 7, 2025 3:49 PM
JharkhandB.Ed Entrance Exam, रांची: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की ओर से बीएड, एमएड और बीपीएड की परीक्षा 11 मई को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. पूर्व में यह परीक्षा 20 अप्रैल को निर्धारित थी लेकिन परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, दुमका, पलामू और हज़ारीबाग जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑनलाइन मॉड में ली जाएगी. परीक्षार्थी परीक्षा के चार दिन पूर्व परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
मेरिट लिस्ट संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार की जाएगी और इसी के आधार पर झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद के द्वारा B.Ed संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन लिया जाएगा. शैक्षणिक सत्र 2025-27 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इच्छुक अभ्यार्थी 15 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन शुल्क का भुगतान इसी तारीख तक ही कर सकते हैं.