Jharkhand NEET PG Admission 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमिटी यानि एमसीसी ने पीजी कोर्सेज के लिए पूरे देश में काउंसलिंग शुरू कर दी है. इसके तहत ऑल इंडिया कोटे के सीटों को इस वर्ष चार चरणों की काउंसलिंग से भरा जाएगा. ऐसे में झारखंड में 6 कॉलेजों में नीट पीजी कोर्स के लिए नामांकन होगा, यहां देखें इससे जुड़ी जानकारियां.
राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में होगा नामांकन
राज्य कोटा के छह मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी नीट पीजी कोर्स में नामांकन ले सकेंगे. इसके तहत रिम्स रांची और एमजीएम जमशेदपुर से एमडी, एस और डिप्लोमा कोर्स की 106 सीट और अवध डेंटल कॉलेज ऑफ हॉस्पिटल जमशेदपुर (21), हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल (07) व वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गढ़वा (09) के कुल 37 सीटों पर नामांकन ले सकेंगे. वहीं, सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री के विभिन्न कोर्स के 63 सीट पर नामांकन मिलेगा.
रिम्स रांची में संचालित 18 कोर्स में 90 सीटें
रिम्स रांची में नीट पीजी सफल अभ्यर्थी एमडी और एमएस के विभिन्न 18 कोर्स के 90 सीटों पर आवेदन कर सकेंगे. संस्था में एमडी इन जेनरल मेडिसिन (8), पीडिएट्रिक (7), ऑब्स एंड गाइनी (7), डर्मेटोलॉजी, वेन एंड लेप्रोसी (2), एनेस्थिसियोलॉजी (8), रेडियो डाइग्नोसिस (3), कम्यूनिटी मेडिसिन (3), फिजियोलॉजी (4), पैथोलॉजी (9), माइक्रोबायोलॉजी (3), फर्माकोलॉजी (3), बायोकेमिस्ट्री (3), फॉरेंसिक मेडिसिन (3), एमएस इन ऑर्थोपेडिक (3), जेनरल सर्जरी (12), ऑप्थल्मेलॉजी (4), इएनटी (3) कोर्स पर नामांकन ले सकेंगे. वहीं, एमजीएम जमशेदपुर में संचालित विभिन्न 15 एमडी, एमएस और डिप्लोमा कोर्स के 16 सीट पर नामांकन मिलेगा.
सीआइपी कांके के पीजी कोर्स में 63 सीटें
सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ साइकेट्री (सीआइपी) कांके में पोस्टग्रेजुएशन कोर्स को दो वर्ग में बांटा गया है. ग्रुप ए के अंतर्गत अभ्यर्थी पीएचडी इन क्लिनिकल साइकोलॉजी के चार सीट और एमफिल इन क्लिनिकल साइकोलॉजी की 21 सीट पर नामांकन पूरा होगा. वहीं, ग्रुप बी के अंतर्गत एमफिल इन साइकेट्रिक सोशल वर्क के 15 और डिप्लोमा इन साइकेट्रिक नर्सिंग की 23 सीटों पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक