JKBOSE 10th-12th Result 2025 OUT: जम्मू कश्मीर बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, सबसे पहले यहां देखें

JKBOSE 10th-12th Result 2025 OUT: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं-12वीं के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in या jkresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.

By Pushpanjali | May 1, 2025 11:21 AM
an image

JKBOSE 10th-12th Result 2025 OUT: जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 10वीं के फाइनल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर देख सकते हैं.बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम 30 अप्रैल 2025 को घोषित किए थे. बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि कक्षा 12वीं के परिणामों की घोषणा के बाद जल्द ही कक्षा 10वीं के परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे. बता दें कि जम्मू-कश्मीर बोर्ड की कक्षा 10वीं की फाइनल परीक्षाएं हार्ड जोन क्षेत्रों में 21 फरवरी से 3 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं.

कैसे चेक करें JKBOSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट ?

  • सबसे पहले jkbose.nic.in या jkresults.nic.in पर जाएं.
  • कक्षा 10वीं/12वीं के रिजल्ट पेज को खोलें.
  • अपने लॉगिन विवरण दर्ज करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट चेक करें.

कितने छात्र हुए पास ?

जेकेबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2025 में इस साल कुल पास प्रतिशत 79.94 रहा. कुल 1,45,671 छात्रों में से 1,16,453 छात्र पास घोषित किए गए हैं.

यहां देखें रिजल्ट के आंकड़े

श्रेणीसंख्या
कुल पंजीकृत छात्र1,45,671
कुल उत्तीर्ण छात्र1,16,453
कुल अनुत्तीर्ण छात्र29,093
कुल पास प्रतिशत79.94 प्रतिशत

शिक्षा मंत्री का बयान

शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने कहा, “कई वर्षों में पहली बार कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के परिणाम एक ही दिन में घोषित किए गए हैं, वह भी रिकॉर्ड समय में! जेकेबीओएसई के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी कुशलता के लिए बधाई. सभी सफल छात्रों को दिल से शुभकामनाएं.”

यह भी पढ़ें- UP Best College 2025: 12वीं के बाद यूपी की इन 5 यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन, कम फीस के साथ प्लेसमेंट भी अच्छा

यह भी पढ़ें- Top BTech Branches 2025: बीटेक में एडमिशन से पहले जान लें कौन सी ब्रांच हैं बेस्ट? दिलाएंगी करोड़ों का पैकेज

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma Salary: भारतीय क्रिकेट कप्तान को BCCI देता है इतनी सैलरी, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं ‘हिटमैन’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version