JNU Turkey MoU Suspended: दुश्मन का यार तुर्किए अब भारत के निशाने पर, जेएनयू ने यूनिवर्सिटी से तोड़ा नाता

JNU Turkey MoU Suspended: पहलगाम आतंकी हमले के बाद तुर्किए के पाकिस्तान समर्थन पर भारत में गुस्सा. जेएनयू ने तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी से एमओयू सस्पेंड किया. देश की सुरक्षा को बताया प्राथमिकता। जानें पूरी जानकारी और विवाद की वजह.

By Govind Jee | May 14, 2025 7:56 PM
an image

JNU Turkey MoU Suspended in Hindi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है. इसी बीच, तुर्किए ने पाकिस्तान का साथ देने वाला बयान दिया, जिससे भारत में नाराजगी और बढ़ गई है. अब देश की मशहूर यूनिवर्सिटी जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) ने बड़ा कदम उठाते हुए तुर्किए की यूनिवर्सिटी के साथ समझौता (एमओयू) सस्पेंड कर दिया है. 

यह जानकारी जेएनयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) के जरिये दी. यूनिवर्सिटी ने साफ कहा है कि देश की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. 

JNU Turkey MoU Suspended: जेएनयू ने क्या कहा?

जेएनयू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “देश की सुरक्षा को देखते हुए जेएनयू और तुर्किए की इनोनू यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू अगले आदेश तक सस्पेंड किया जा रहा है. जेएनयू अपने देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है.” इसके साथ ही जेएनयू ने #NationFirst हैशटैग भी लगाया. 

कब हुआ था समझौता?

जेएनयू की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यह समझौता 3 फरवरी 2025 को हुआ था और इसे 3 फरवरी 2028 तक के लिए लागू किया गया था. लेकिन अब इसे बीच में ही रोक दिया गया है. 

पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर चलाया. तुर्किए ने भारत की इस कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान का समर्थन किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तुर्किए का विरोध शुरू हो गया. बड़ी संख्या में भारतीयों ने तुर्किए की यात्रा की अपनी बुकिंग तक रद्द कर दी. 

पढ़ें: Success Story: एक्ट्रेस से बनीं मंत्रालय में अधिकारी, तुशांगी गुप्ता की ऊंची उड़ान

तुर्किए के चैनल पर भी बैन

भारत सरकार ने तुर्किए के सरकारी न्यूज चैनल टीआरटी वर्ल्ड का एक्स (Twitter) अकाउंट भी भारत में बैन कर दिया है. आरोप है कि यह चैनल भारत के खिलाफ गलत खबरें दिखा रहा था. इससे देश में तुर्किए के प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज के खिलाफ गुस्सा और बढ़ गया है. 

पढ़ें: Vyomika Singh Education: कैसे बनी व्योमिका सिंह वायुसेना की शेरनी? जानें शिक्षा, करियर और वीरता की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version