JoSAA Counselling 2025: इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए बड़ी खबर! जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) ने काउंसलिंग 2025 के पहले चरण की सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी है. जो उम्मीदवार JEE Main और JEE Advanced 2025 में सफल रहे हैं, वे अब JoSAA की आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इस साल JoSAA काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत देशभर के प्रमुख तकनीकी संस्थानों की कुल 62,853 सीटें भरी जाएंगी, जिनमें से 18,160 सीटें IITs के लिए आरक्षित हैं. बाकी सीटें NITs, IIITs और अन्य GFTIs में हैं.
JoSAA सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 ऐसे चेक करें
- आधिकारिक वेबसाइट josaa.nic.in पर जाएं.
- होमपेज पर “Seat Allotment Result 2025” लिंक पर क्लिक करें.
- अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें.
- स्क्रीन पर आपकी अलॉटमेंट डिटेल्स आ जाएंगी.
- डिटेल्स चेक कर उसे डाउनलोड व प्रिंट करें.
रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि कब है?
जिन अभ्यर्थियों को पहले राउंड में सीट अलॉट हुई है, उन्हें 18 जून 2025 तक रिपोर्टिंग करनी होगी. उम्मीदवारों को दिए गए संस्थान में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और शुल्क भुगतान करना होगा.
IIT में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
जो उम्मीदवार JoSAA काउंसलिंग 2025 के जरिए IIT में दाखिला ले रहे हैं, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान निम्नलिखित दस्तावेज अपलोड करने होंगे:
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट या प्रमाणपत्र (जन्मतिथि प्रमाण के रूप में)
- मेडिकल सर्टिफिकेट – Annexure 7 के अनुसार
- श्रेणी प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) – केवल निर्धारित फॉर्मेट में मान्य
- PwD प्रमाणपत्र – यदि उम्मीदवार दिव्यांगता श्रेणी में आते हों
- लेखन में कठिनाई प्रमाणपत्र – 40% से कम विकलांगता वाले उम्मीदवारों के लिए
- बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी या कैंसिल्ड चेक
- OCI/PIO कार्ड – यदि उम्मीदवार ओवरसीज सिटीजन हों
- पासपोर्ट या नागरिकता प्रमाणपत्र – केवल विदेशी नागरिकों के लिए, अगर लागू हो
Also Read: Bank Highest Post: सरकारी बैंक का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है? सैलरी जानकर हो जाएंगे दंग
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक