इस निर्णय से उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पहले दी गई डेडलाइन तक फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड विकल्प, दस्तावेज अपलोड और सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान नहीं कर सके थे.
नया काउंसलिंग शेड्यूल इस प्रकार है
- 22 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 1 रिपोर्टिंग की नई अंतिम तिथि
- 23 जून 2025 (5 बजे तक): शुल्क भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान
- 24 जून 2025 (सुबह 10 बजे तक): राउंड 1 के लिए पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि
- 25 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 सीट आवंटन
- 25 जून से 29 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की ऑनलाइन रिपोर्टिंग
- 29 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
- 30 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान
- 1 जुलाई 2025 (10 बजे तक): राउंड 2 प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि
- 2 जुलाई 2025 (10 बजे): राउंड 3 सीट आवंटन
कैसे करें फीस का भुगतान?
JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर “Candidate Login” पर क्लिक करें. लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद, फीस भुगतान विकल्प पर जाएं, भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि कोई भी अपडेट या सूचना मिस न हो.
Also Read: Air Crash Analysis: कौन-से देश हैं सबसे ज्यादा विमान दुर्घटनाओं के शिकार? जानिए रिपोर्ट में भारत की स्थिति
Also Read: World Best Airlines: ये हैं दुनिया की 10 सबसे भरोसेमंद एयरलाइंस, जानें भारत की पोजिशन
Also Read: Operation Sindhu: ईरान से सुरक्षित लौट रहे भारतीय छात्र, जानें कौन उठा रहा इसका पूरा खर्च