JoSAA Counselling 2025: राउंड 1 रिपोर्टिंग की समय सीमा बढ़ी, यहां देखें नया शेड्यूल

JoSAA Counselling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 के तहत राउंड 1 की रिपोर्टिंग की समय सीमा 22 जून तक बढ़ा दी गई है. अब छात्र फीस भुगतान, दस्तावेज अपलोड और विकल्प चयन का कार्य पूरा कर सकते हैं. संशोधित तारीखें और आगे की प्रक्रिया की जानकारी josaa.nic.in पर उपलब्ध है.

By Pushpanjali | June 21, 2025 11:13 AM
an image

JoSAA Counselling 2025: संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (JoSAA) ने 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है. काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट पाने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी राहत की खबर है. JoSAA ने राउंड 1 की ऑनलाइन रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 22 जून 2025, शाम 5 बजे तक कर दिया है.

इस निर्णय से उन उम्मीदवारों को राहत मिलेगी जो किसी कारणवश पहले दी गई डेडलाइन तक फ्रीज, फ्लोट या स्लाइड विकल्प, दस्तावेज अपलोड और सीट स्वीकृति शुल्क (Seat Acceptance Fee) का भुगतान नहीं कर सके थे.

नया काउंसलिंग शेड्यूल इस प्रकार है

  • 22 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 1 रिपोर्टिंग की नई अंतिम तिथि
  • 23 जून 2025 (5 बजे तक): शुल्क भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान
  • 24 जून 2025 (सुबह 10 बजे तक): राउंड 1 के लिए पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि
  • 25 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 सीट आवंटन
  • 25 जून से 29 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की ऑनलाइन रिपोर्टिंग
  • 29 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
  • 30 जून 2025 (5 बजे तक): राउंड 2 की भुगतान से जुड़ी समस्याओं का समाधान
  • 1 जुलाई 2025 (10 बजे तक): राउंड 2 प्रश्नों का उत्तर देने की अंतिम तिथि
  • 2 जुलाई 2025 (10 बजे): राउंड 3 सीट आवंटन

कैसे करें फीस का भुगतान?

JoSAA की वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर “Candidate Login” पर क्लिक करें. लॉगिन डिटेल्स भरने के बाद, फीस भुगतान विकल्प पर जाएं, भुगतान करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें ताकि कोई भी अपडेट या सूचना मिस न हो.

Also Read: Air Crash Analysis: कौन-से देश हैं सबसे ज्यादा विमान दुर्घटनाओं के शिकार? जानिए रिपोर्ट में भारत की स्थिति

Also Read: World Best Airlines: ये हैं दुनिया की 10 सबसे भरोसेमंद एयरलाइंस, जानें भारत की पोजिशन

Also Read: Operation Sindhu: ईरान से सुरक्षित लौट रहे भारतीय छात्र, जानें कौन उठा रहा इसका पूरा खर्च

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version