Success Story: छोटे गांव से बड़ी उड़ान, गिरिडीह के अभिषेक नयन ने JPSC में हासिल की 25वीं रैंक
Success Story: गिरिडीह जिले के अभिषेक नयन ने JPSC परीक्षा में 25वीं रैंक प्राप्त कर गांव महेशियादिघी और देवरी प्रखंड का नाम रोशन किया है. उनकी सफलता युवाओं के लिए प्रेरणा है और यह दिखाती है कि मेहनत और संकल्प से कोई भी लक्ष्य संभव है.
By Pushpanjali | July 30, 2025 8:01 AM
Success Story: मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से कोई भी मुकाम पाया जा सकता है. इस बात को सच कर दिखाया है ग्राम महेशियादिघी निवासी अभिषेक नयन उर्फ बिट्टू ने. झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की परीक्षा 2025 में 25वीं रैंक हासिल कर उन्होंने कोसोगोंदोदिघी पंचायत, देवरी प्रखंड और गिरिडीह जिला का नाम पूरे राज्य में रौशन किया है.
अभिषेक नयन के पिता श्री मुन्ना औझा एक साधारण ग्रामीण परिवेश से आते हैं. बेटे की इस उपलब्धि से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है. लोग एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिला रहे हैं और हर ओर बधाइयों का दौर चल रहा है.
कठिन परिश्रम से मिली सफलता
अभिषेक की सफलता के पीछे वर्षों की मेहनत और समर्पण है. उन्होंने स्कूली शिक्षा के बाद ही सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी थी. सीमित संसाधनों के बीच भी उन्होंने हार नहीं मानी और लगातार खुद को निखारते रहे. अभिषेक का मानना है कि संघर्ष की राह आसान नहीं होती, लेकिन नियत सही हो तो मंज़िल जरूर मिलती है.
गांव में जश्न का माहौल
महेशियादिघी गांव में इस सफलता को लेकर उत्सव जैसा माहौल है. गांव के बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक, हर कोई अभिषेक की सफलता को अपनी उपलब्धि मान रहा है. पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.