Jyotiba Phule Quotes in Hindi: समाज सुधारक ‘महात्मा फुले’ के विचारों से संघर्ष में सफलता पाने का मंत्र सीखें छात्र

Jyotiba Phule Quotes in Hindi: महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार आज भी समाज और शिक्षा के क्षेत्र में प्रेरणा का स्रोत हैं. उनके विचारों में सामाजिक समानता, शिक्षा का महत्व और आत्मसम्मान की झलक मिलती है. छात्र इन कोट्स से न केवल प्रेरित होंगे, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की राह भी पाएंगे.

By Shubham | June 30, 2025 6:26 PM
an image

Jyotiba Phule Quotes in Hindi: महात्मा ज्योतिराव फुले का जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र में हुआ था. हर साल इस दिन को ज्योतिबा फुले जयंती के रूप में मनाया जाता है. वह भारत के प्रमुख समाज सुधारकों में से एक थे. उन्होंने छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाई और कमजोर वर्गों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया. साथ ही उन्होंने किसानों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए भी आंदोलन चलाया. फुले जी ने शिक्षा और समानता के जरिए समाज को बदलने का सपना देखा था जिसके बारे में छात्रों को जरूर समझना चाहिए. इसलिए 11 अप्रैल को उनकी जयंती पर यहां महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार (Jyotiba Phule Jayanti Quotes in Hindi) दिए जा रहे हैं जो छात्रों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार (Jyotiba Phule Jayanti Quotes in Hindi)

महात्मा ज्योतिबा फुले के विचार (Jyotiba Phule Quotes in Hindi) इस प्रकार हैं-

“अच्छे काम करने के लिए गलत साधनों का उपयोग न करें.”

“शिक्षा पुरुष और महिला की प्राथमिक आवश्यकता है.”

“अगर कोई किसी भी तरह से सहयोग करता है, तो उससे मुंह मत मोड़ो”

“स्वार्थ अलग-अलग रूप लेता है. कभी जाति का, कभी धर्म का”

“सच्ची शिक्षा का मतलब है दूसरों को सशक्त बनाना और दुनिया को उससे थोड़ा बेहतर बनाकर छोड़ना”

“आर्थिक असमानता के कारण किसानों का जीवन स्तर बिगड़ जाता है”

‘शिक्षा के बिना बुद्धि खो जाती है, समझ के बिना नैतिकता खो जाती है, नैतिकता के बिना विकास खो जाता है और धन के बिना शूद्र बर्बाद हो जाता है. शिक्षा महत्वपूर्ण है.”

“बिना कर्म के ज्ञान बेकार है और बिना ज्ञान के कर्म व्यर्थ है.” 

“यदि आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं, तो आप एक व्यक्ति को शिक्षित करते हैं लेकिन यदि आप एक महिला को शिक्षित करते हैं, तो आप एक पूरे परिवार को शिक्षित करते हैं.” 

“किसी भी व्यक्ति को अन्याय बर्दाश्त नहीं करना चाहिए, चाहे वह खुद के खिलाफ हो या किसी और के खिलाफ.” 

यह भी पढ़ें- Mahatma Jyotiba Phule Jayanti 2025: कम उम्र में छोड़ना पड़ा था स्कूल…फिर ऐसे बने भारत के ‘महान समाज सुधारक’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version