IIT Courses: ये कोर्स दिलायेंगे आपको IIT से पढ़ने का मौका, जानें इससे जुड़ी जानकारी

अगर आप आईआईटी में पढ़ने का सपना रखते हैं और जेईई मेंस की परीक्षा नहीं क्रैक कर पाए हैं तो ये हैं कुछ अन्य स्पेशल कोर्स जिनके एडमिशन लेकर आप आईआईटी में पढ़ सकते हैं.

By Pushpanjali | November 11, 2024 11:33 PM
an image

IIT Courses:आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) वाराणसी सिरेमिक और ग्लास विज्ञान और प्रौद्योगिकी में छात्रों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए चार साल का बीटेक सिरेमिक इंजीनियरिंग कोर्स प्रदान करता है. आईआईटी बीएचयू सिरेमिक इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री जैसे एक और कोर्स भी प्रदान करता है.

यह नया 4-ईयर कार्यक्रम सिरेमिक और ग्लास विज्ञान और टेक्नालॉजी के क्षेत्र में छात्रों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने पर केंद्रित होगा.छात्र आईआईटी (IIT) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित जेईई (JEE) के माध्यम से बीटेक और आईडीडी सिरेमिक इंजीनियरिंग दोनों कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं.

IIT BHU के इन कोर्सेज में बना सकते हैं करियर

ग्लास और ग्लास सिरेमिक- इन्वर्टर- इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक सिरेमिक- सीमेंट और भवन निर्माण सामग्री- बायो-ग्लास और सिरेमिकबीटेक सिरेमिक इंजीनियरिंग प्रोग्राम सिरेमिक और ग्लास विज्ञान और टेक्नालॉजी के अनुशासन में छात्रों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए चार साल का इंजीनियरिंग डिग्री प्रोग्राम है. कार्यक्रम में संस्थान विज्ञान और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम शामिल हैं.छात्र प्रोजेक्ट कार्य और पाठ्यक्रमों के संयोजन के साथ स्पेशलाइज्ड स्ट्रीम के साथ अध्ययन करने का विकल्प चुन सकते हैं.

एलिजिबिटी

सिरेमिक/सिविल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग/केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या समकक्ष डिग्री और प्रौद्योगिकी/सामग्री विज्ञान और प्रौद्योगिकी/सिलिकेट प्रौद्योगिकी याएमएससी फिजिक्स (सॉलिड स्टेट/इलेक्ट्रॉनिक्स में विशेष पेपर के साथ) या इलेक्ट्रॉनिक्स या केमिस्ट्री (फिजिकल/इनऑर्गेनिक/सॉलिड स्टेट केमिस्ट्री में विशेष पेपर के साथ) बशर्ते उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित के साथ बीएससी/बीएससी (ऑनर्स) परीक्षा उत्तीर्ण की हो.

IIT BHU के कुछ उल्लेखनीय स्नातक

दीपक पी. आहूजा,जो 1985 बैच के छात्र रहे है, वे टेस्ला के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में काम कर चुके है. आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) वाराणसी सिरेमिक और ग्लास विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अनुशासन में छात्रों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए चार साल का बीटेक सिरेमिक इंजीनियरिंग कार्यक्रम करवाता है। आईआईटी बीएचयू सिरेमिक इंजीनियरिंग में इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (सेरेमिक इंजीनियरिंग में पांच वर्षीय बीटेक + एमटेक) जैसे एक और कोर्स भी प्रदान करता है।इसे मुख्य रूप से पारंपरिक सिरेमिक जैसे कांच, मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बरतन, सफेद बर्तन, सीमेंट, रेफ्रेक्ट्रीज़ और भट्ठी प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में मौलिक तकनीकी ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version