लेट्स इंस्पायर के तहत 40 बच्चों को मुफ्त में कराई जा रही आईआईटी और नीट की तैयारी

देश में प्रतियोगी परीक्षाओं की शुरुआत हो गई है.बच्चे अपना भविष्य संवारने के लिए इसकी तैयारी में जुटे हैं. कई बच्चे पैसों के अभाव में अच्छे कोचिंग सेंटरों तक नहीं पहुंच पाते, मगर कुछ संस्थान और कोचिंग सेंटर सरकार के सहयोग से आर्थिक तौर पर असमर्थ बच्चों को मुफ्त में इसकी तैयारी कराते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2022 2:48 PM
an image

पटना : सीनियर आईपीएस विकास वैभव के ‘ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान’ से प्रेरित होकर आईआईटीयन एलबी मिश्रा

चयन के लिए एकेडमी की तरफ से सभी जिलों में परीक्षा ली जाएगी. टॉप – 40 बच्चों का चयन दो फेज के एग्जामिनेशन के बाद किया जायेगा. पहले फेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी. चयनित बच्चों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा. इसकी सूचना फोन या वाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी. दूसरे फेज में चयनित बच्चों का पांच सदस्यों टीम द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके बाद 40 मेधावी बच्चों का चयन किया जाएगा.

लिखित परीक्षा 15 जनवरी को है. 11 जनवरी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन फार्म के हार्ड कॉपी एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो रहा है. बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://lib.shivaayacademy.com/fortunate/ पर जाकर कर सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version