पटना : सीनियर आईपीएस विकास वैभव के ‘ लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान’ से प्रेरित होकर आईआईटीयन एलबी मिश्रा
चयन के लिए एकेडमी की तरफ से सभी जिलों में परीक्षा ली जाएगी. टॉप – 40 बच्चों का चयन दो फेज के एग्जामिनेशन के बाद किया जायेगा. पहले फेज में लिखित परीक्षा ली जाएगी. चयनित बच्चों को दूसरे फेज के लिए बुलाया जाएगा. इसकी सूचना फोन या वाट्सएप के माध्यम से दी जाएगी. दूसरे फेज में चयनित बच्चों का पांच सदस्यों टीम द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा. इसके बाद 40 मेधावी बच्चों का चयन किया जाएगा.
लिखित परीक्षा 15 जनवरी को है. 11 जनवरी तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन फार्म के हार्ड कॉपी एवं ऑनलाइन दोनों माध्यम से हो रहा है. बच्चे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन https://lib.shivaayacademy.com/fortunate/ पर जाकर कर सकते हैं.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक