LIC HFL Apprentice 2025 : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड में अप्रेंटिस के 250 पदों पर मौका

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड स्नातक युवाओं को अप्रेंटिस करने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें विस्तार से...

By Prachi Khare | June 20, 2025 1:17 PM
an image

LIC HFL Apprentice 2025 : एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 250 पदों पर युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये हैं. 14 जुलाई, 2025 से शुरू होनेवाली इस अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह है.

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय एवं संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन करनेवाले उम्मीदवार इस इंटर्नशपि के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जून, 2025 के आधार पर की जायेगी.

इसे भी पढ़ें : JSSC recruitment 2025 : झारखंड एसएससी करेगा माध्यमिक आचार्य के 1373 पदों पर नियुक्ति

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा. बीएफसीआई सेक्टर स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर आयोजित होनेवाले एंट्रेंस एग्जाम में कुल 100 मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. ये प्रश्न बेसिक बैंकिंग, इन्वेस्टमेंट एंड इश्योरेंस एवं क्वांटिटेटिव, रीजनिंग, डिजिटल, कंप्यूटर लिटरेसी एवं इंग्लिश पर आधारित होंगे. सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल एक घंटे का समय दिया जायेगा. एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 3 जुलाई को होगा. एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करनेवाले उम्मीदवारों को 8 जुलाई, 2025 को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जायेगा. अन्य जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.

स्टाइपेंड

एंट्रेंस एग्जामिनेशन एवं स्किल टेस्ट क्वालीफाई करनेवाले एवं अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 12,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवारों को नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिंग स्कीम (एनएटीएस) के पोर्टल nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 28 जून, 2025.
आवेदन शुल्क : सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों को 944 रुपये, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति श्रेणी के उम्मीदवारों को 708 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 472 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2025 है.
विवरण देखें : https://www.lichousing.com/careers

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version