Ananya Birla Education: बिड़ला खानदान की बेटी, अरबों की मालकिन, रखती हैं ये बड़ी डिग्रियां

Ananya Birla Education: अनन्या बिड़ला एक बिजनेसवुमन, सिंगर और समाजसेवी हैं. वे संगीत और मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता में सक्रिय हैं और युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई हैं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे उनके स्कूल, काॅलेज और डिग्रीयों के बारे में.

By Pushpanjali | April 17, 2025 3:18 PM
an image

Ananya Birla Education: अनन्या बिड़ला एक भारतीय बिजनेसवुमन, सिंगर और समाजसेवी हैं. उन्होंने अपनी कई खूबियों से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरित किया है. अनन्या का जन्म 17 जुलाई 1994 को मुंबई में हुआ था। वे बड़े उद्योगपति कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी हैं. उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, जहां उन्होंने अर्थशास्त्र और मैनेजमेंट सीखा. पढ़ाई के बाद उन्होंने अपने पैशन को ही अपना करियर बना लिया. अनन्या को बचपन से ही म्यूजिक का बहुत शौक था. उन्होंने कई इंग्लिश गाने गाए हैं जो लोगों को बहुत पसंद आए, जैसे “Livin’ the Life” और “Meant to Be”. इसके साथ ही उन्होंने “माइंड्स माटर” नाम की एक संस्था भी शुरू की है, जो मानसिक स्वास्थ्य के बारे में लोगों को जागरूक करती है. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कितनी पढ़ी लिखी है अनन्या बिड़ला.

Oxford University से की पढ़ाई

अनन्या बिड़ला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई मुंबई में की. इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड गईं और वहां के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की. वहां. उन्होंने अर्थशास्त्र और मैनेजमेंट (Economics and Management) की पढ़ाई की. पढ़ाई के समय ही अनन्या को यह समझ आ गया था कि उन्हें संगीत और समाजसेवा का बहुत शौक है. इसलिए उन्होंने अपने परिवार के बिज़नेस में काम करने के बजाय अपने शौक को ही अपना करियर बना लिया. इस तरह अनन्या की पढ़ाई ने उन्हें न सिर्फ ज्ञान दिया, बल्कि अपने सपनों को पहचानने और उन्हें पूरा करने का रास्ता भी दिखाया.

हाल ही में लाॅन्च की अपनी कंपनी

आदित्य बिड़ला समूह की अनन्या बिड़ला के कार्यालय ने भारत में प्रीमियम कलर कॉस्मेटिक्स के लिए बाजार की कमी को पूरा करने के लिए एक प्रीमियम कॉस्मेटिक ब्रांड, LOVETC लॉन्च किया है.

बिरला कॉस्मेटिक्स की संस्थापक और अध्यक्ष अनन्या बिड़ला ने कहा, “LOVETC ब्रांड का लॉन्च यह दिखाता है कि हमारे लिए लक्जरी का मतलब सिर्फ महंगी चीजें नहीं, बल्कि अच्छी क्वालिटी है. हम चाहते हैं कि लोग अच्छी क्वालिटी के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को सही कीमत पर खरीद सकें. LOVETC एक ऐसा ब्रांड है जो विश्व स्तर के बेहतरीन मेकअप प्रोडक्ट्स देता है और सुंदरता को एक नए नजरिए से पेश करता है, जहां लक्जरी का मतलब होता है – एक बेहतर भविष्य की ओर कदम.”

Also Read: Viral Video: AC के जगह गोबर ! DU के छात्रों ने ऐसे लिया प्रिंसिपल से बदला

Also Read: Chirag Paswan Salary: कॉलेज ड्रॉप आउट से मंत्री तक…सांसद चिराग पासवान को मिलती है इतनी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version