May 2025 School Holidays: मई में छुट्टियों की बहार, देखें स्कूल-कॉलेज हॉलिडे की लिस्ट

May 2025 School Holidays: मई का महीना बच्चों के लिए छुट्टियों की सौगात लेकर आता है. इस दौरान स्कूल और कॉलेज गर्मी की छुट्टियों के कारण बंद रहते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की तारीखें अलग हो सकती हैं. यहां मई 2025 में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट दी गई है, जिससे पैरेंट्स और स्टूडेंट्स आसानी से प्लान बना सकें.

By Shubham | May 1, 2025 7:12 AM
an image

May 2025 School Holidays in Hindi: गर्मियों का मौसम बच्चों और पैरेंट्स दोनों के लिए सबसे खास समय होता है. मई 2025 में देश के ज्यादातर स्कूल गर्मी की छुट्टियों के चलते बंद रहेंगे. इस दौरान बच्चे पढ़ाई से ब्रेक लेते हैं और परिवार छुट्टियों की प्लानिंग करता है. हालांकि छुट्टियों की तारीखें हर राज्य में अलग-अलग हो सकती हैं लेकिन मई का महीना अधिकतर राज्यों में छुट्टियों से भरा होता है. कुछ राज्यों में खास त्योहारों या स्थानीय छुट्टियों के कारण यह ब्रेक और भी लंबा हो जाता है. इस लेख में मई 2025 में सभी राज्यों के स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों की लिस्ट (May 2025 School Holidays) दे रहे हैं.

मई में स्कूल-कॉलेज हॉलिडे की लिस्ट (May 2025 School Holidays)

प्रमुख राज्यों में मई में स्कूल-कॉलेज हॉलिडे की लिस्ट (May 2025 School Holidays) इस प्रकार है-

राज्यगर्मी की छुट्टियां
दिल्ली11 मई – 30 जून 2025
उत्तर प्रदेश20 मई – 15 जून 2025
राजस्थान1 मई – 15 जून 2025
मध्य प्रदेश1 मई – 15 जून 2025
बिहार2 जून – 21 जून 2025
हरियाणा1 जून – 30 जून 2025
पंजाब27 मई – 30 जून 2025
छत्तीसगढ़25 अप्रैल – 15 जून 2025
ओडिशा23 अप्रैल से अगले आदेश तक
आंध्र प्रदेश27 अप्रैल – 11 जून 2025
कर्नाटक10 अप्रैल – 28 मई 2025
महाराष्ट्र21 अप्रैल – 14 जून 2025
गुजरात5 मई – 8 जून 2025
पश्चिम बंगाल30 अप्रैल से मई तक (तिथि तय नहीं)

यह भी पढ़ें- NEET UG 2025: भारत-पाक तनाव और अलर्ट के बीच नीट यूजी को लेकर बड़ी अपडेट, एग्जाम सेंटर पहुंचने से पहले देखें कश्मीरी छात्र

मई में अन्य हाॅलिडे की लिस्ट (May 2025 School Holidays)

तारीखछुट्टी
1 मई, 2025मई दिवस / मजदूर दिवस
महाराष्ट्र दिवस
गुजरात दिवस
8 मई, 2025रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
9 मई, 2025महाराणा प्रताप जयंती
12 मई, 2025बुद्ध पूर्णिमा (वेसाक)
24 मई, 2025काजी नजरुल इस्लाम जयंती
30 मई, 2025श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस

नोट- राज्यों और पब्लिक हाॅलिडे की लिस्ट स्कूल-काॅलेज के कैलेंडर और बीते वर्षों की उपलब्ध जानकारी के अनुसार दी गई है. कैंडिडेट्स और उनके अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि छुट्टी की जानकारी के लिए स्कूलों और काॅलेजों का ऑफिशियल कैलेंडर देखें या फिर स्कूल से भी संपर्क करें.

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version