MHA IB Final Result 2022 Out: इंटेलिजेंस ब्यूरो एमटीएस, सिक्योरिटी असिस्टेंट भर्ती का रिजल्ट आउट, ऐसे करें चेक

... MHA IB Final Result 2022: गृह मंत्रालय ने एमटीएस/जनरल और एसए/एक्सई पदों के लिए एमएचए आईबी अंतिम परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो मल्टी-टास्किंग स्टाफ/सामान्य परीक्षा 2022 और सुरक्षा सहायक/कार्यकारी परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं. MHA […]

By Shaurya Punj | February 29, 2024 5:59 PM
an image

MHA IB Final Result 2022: गृह मंत्रालय ने एमटीएस/जनरल और एसए/एक्सई पदों के लिए एमएचए आईबी अंतिम परिणाम 2022 घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो मल्टी-टास्किंग स्टाफ/सामान्य परीक्षा 2022 और सुरक्षा सहायक/कार्यकारी परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे अपना परिणाम एमएचए की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं.

MHA IB Final Result 2022: क्या कहा गया है नोटिस में
रिजल्ट नोटिस में कहा गया है, “यहां यह भी क्लियर किया गया है कि केवल परीक्षा की योजना में क्वालिफाई करने से कैंडिडेट को पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का दावा करने का कोई अधिकार नहीं मिल जाता है. फाइलन सिलेक्शन कैरेक्टर और वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा.”

MHA IB MTS, SA Result 2023 Download
सबसे पहले mha.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर MHA IB MTS Security Assistant Result 2023 लिंक पर क्लिक करें.
परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी.
यहां अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें.
यदि आपका नाम लिस्ट में प्रदर्शित होता है तो अभ्यर्थी सफल माने जाएंगे.

MHA IB Final Result 2022: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

दोनों पदों के लिए टियर I परीक्षा 23 और 24 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी. SA/Exe के लिए टियर II परीक्षा 03 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी और टियर III परीक्षा 03 और 04 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी. एमटीएस/सामान्य परीक्षा के लिए टियर II परीक्षा 09 जुलाई, 2023 को आयोजित की गई थी और इंफाल के लिए 03 दिसंबर, 2023 को आयोजित की गई थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version