MHT CET 2024 CAP राउंड 2 के लिए जारी हुआ प्रोविजनल सीट आवंटन रिजल्ट, जानिए डिटेल
MHT CET 2024: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 राउंड 2 का प्रोविजनल एलॉटमेंट रिजल्ट जारी हो गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट और कॉमन एडमिशन पोर्टल पर रिजल्ट देख सकते हैं.
By Rupali Das | August 27, 2024 1:17 PM
MHT CET 2024: महाराष्ट्र (MHT) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) 2024 काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने दूसरे राउंड की काउंसलिंग में भाग लिया है, वो ऑनलाइन माध्यम से सीईटी (CET) सेल की आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org और कॉमन एडमिशन पोर्टल (CAP) fe2024.mahacet.org पर प्रोविजनल रिजल्ट देख सकते हैं. आवंटित सीटों को स्वीकार करने की अंतिम तारीख 29 अगस्त 2024 तक है.
महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट राउंड 2 के घोषित आवंटन परिणाम में जिन अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उन्हें 27 अगस्त से 29 अगस्त दोपहर 3:00 बजे तक के बीच में ऑनलाइन माध्यम से प्रस्तावित सीट पर स्वीकृति देनी होगी. उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करते वक्त जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे. इसके साथ उम्मीदवारों को प्रवेश शुल्क का भुगतान भी करना होगा.
संस्थान द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा. आवंटित कॉलेज अभ्यर्थी के प्रवेश का विवरण तुरंत ऑनलाइन अपलोड करेंगे और उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान की रसीद जारी करेंगे.