MHT CET ने CAP राउंड 1 की Counselling का सीट आवंटन रिजल्ट किया जारी, देखें डिटेल

MHT CET Counselling: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र के सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड 1 काउंसलिंग 2024 का प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. आवंटित सीटों पर स्वीकृति देने का आखिरी दिन 18 अगस्त 2024 है.

By Rupali Das | August 16, 2024 11:25 AM
feature

MHT CET Counselling: सीईटी सेल, महाराष्ट्र द्वारा सीएपी राउंड 1 काउंसलिंग 2024 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया है. उम्मीदवार प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र के आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. एमएचटी सीईटी काउंसलिंग का आयोजन शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी में स्नातक तकनीकी पाठ्यक्रमों के पहले वर्ष और इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के मास्टर में प्रवेश लेने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों के लिए किया जाता है.

Also Read: Education News: 1.70 करोड़ में कॉलेजों की बना केवल वेबसाइट, उपयोगिता शून्य

ऐसे चेक करें रिजल्ट

कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल, महाराष्ट्र के सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस राउंड 1 काउंसलिंग 2024 का रिजल्ट उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट fe2024.mahacet.org पर देख सकते हैं. इस दौरान उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए लॉग इन क्रैडेंशियल्स की जरूरत होगी. ये उम्मीदवारों की आवेदन संख्या और जन्म तिथि है. काउंसलिंग में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित किए गए हैं, उन्हें 16 अगस्त 2024 से 18 अगस्त 2024 के बीच प्रस्तावित सीट पर स्वीकृति देनी होगी.

उम्मीदवार किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने लॉग इन के माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते हैं. राउंड 1 काउंसलिंग में अपनी पहली पसंद के अनुसार सीट आवंटित करने वाले उम्मीदवारों को 18 अगस्त दोपहर 3:00 बजे तक सीट स्वीकृति के लिए ₹1000/- शुल्क देना होगा.

काउंसलिंग शेड्यूल के मुताबिक, जितने उम्मीदवारों ने अपनी सीटें स्वीकार कर ली हैं, उन्हें अपने प्रवेश की पुष्टि के लिए 18 अगस्त 2024 के शाम 5:00 बजे तक आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा. इस दौरान संस्थान उम्मीदवारों के प्रवेश की स्थिति को अपडेट और जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन करेंगे. इसके साथ ही उम्मीदवारों को संस्थान के द्वारा सिस्टम-जनरेटेड पुष्टि और शुल्क भुगतान रसीद दी जाएगी.

Also Read: Buddhadeb Bhattacharjee Educational Qualification: पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम बुद्धदेव भट्टाचार्य के पास थी ये डिग्री, स्कूल टीचर के रूप में कर चुके थे काम

काउंसलिंग के लिए ये दस्तावेज होंगे जरूरी

महाराष्ट्र के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) सेल ने सेंट्रलाइज्ड एडमिशन प्रोसेस (CAP) राउंड 1 काउंसलिंग 2024 का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है. काउंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों के लिए ये दस्तावेज आवश्यक होंगे:

• एमएचटी सीईटी (CET) 2024 काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी.

• एमएचटी सीईटी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड.

• एमएचटी सीईटी 2024 का डाउनलोड किया हुआ रिजल्ट.

• उम्मीदवारों की कक्षा 10वीं और 12वीं का उत्तीर्णता प्रमाण पत्र और मार्कशीट.

• उम्मीदवार का प्रवास प्रमाण पत्र.

• उम्मीदवार का चरित्र प्रमाण पत्र.

• उम्मीदवार का निवास प्रमाण पत्र (Domicile).

• उम्मीदवार का जाति या श्रेणी प्रमाण पत्र ( अगर लागू हो).

• उम्मीदवार का स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC) या कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट (CLC).

Also Read: Education News : रांची विवि के अंगीभूत कॉलेजों में इंटर में नामांकन का रास्ता साफ

जरूर देखें:

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version