Motivational Quotes By Awadh Ojha: अपने पढ़ाने के अनोखे अंदाज से जाने माने शिक्षक और मोटिवेशन गुरु अवध ओझा सर का नाम आज हर कोई जानता है.आज हम इनके बोले हुए मोटिवेशन कोट्स को देखेंगे जो आपको प्रतियोगी परीक्षा के साथ-साथ जीवन के इम्तिहान में भी मददगार होगा.पढ़ाने के अपने अंदाज की वजह से मशहूर शिक्षक और मोटिवेशनल गुरु अवध ओझा सर 13 जुलाई 1984 को उत्तर प्रदेश के गोंडा में जन्में थे. 2005 में इन्होंने यूपीएससी कोचिंग की शुरुआत की थी आज अपना खुद का संस्थान चलाते है जो की IQRA नाम से जाना जाता है.आज के समय में यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्र इनको टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर के तौर भी देखते है.
संबंधित खबर
और खबरें