Motivational Story of Ex IAS: कौन हैं पूर्व आईएएस के केबीएस सिद्धू?
केबीएस सिद्धू देश के सीनियर आईएएस अधिकारी रह चुके हैं. उन्होंने सिविल सर्विस की परीक्षा साल 1984 में पास की थी. मूलरूप से पंजाब के रहने वेला केबीएस सिद्धू 1984 बैच के अधिकारी हैं. बता दें कि केबीएस सिद्धू कई अहम पद पर तैनात रह चुके हैं. वो वित्तीय आयुक्त (राजस्व) के महत्वपूर्ण प्रभार को संभाल चुके हैं.
ये भी पढ़ें: General Knowledge: अगर गिरे परमाणु बम, तो कैसे बचाएं जान? रेडिएशन से बचने के तरीके
पत्नी आईआरएस अधिकारी
पूर्व आईएएस केबीएस सिद्धू की पत्नी पूनम खैर सिद्धू भी एक आईआरएस अधिकारी रह चुकी हैं. वो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में तैनात थीं. दोनों की शादी साल 1990 में हुई थी. एक पोस्ट में केबीएस सिद्धू बताते हैं कि उनकी पत्नी और उनके लिए देश सेवा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है.
ऑपरेशन सिंदूर के लिए दान
केबीएस सिद्धू देश प्रेम की मिसाल देते हुए अपनी पेंशन को दान कर चुके हैं. उनके रिटायरमेंट के समय अंतिम सैलरी, 2 लाख 25 हजार रुपए थी. सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार उनकी पेंशन 1,20,000 रुपये थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुझे सलाह दी गई है कि राष्ट्रीय रक्षा कोष में प्रत्यक्ष योगदान देना सबसे अच्छी बात है.