कोटा ही क्यों बन रहा है मौत का केंद्र? NEET-IIT Aspirants की आत्महत्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

Supreme Court On NEET-IIT Aspirants Suicide Cases: सुप्रीम कोर्ट ने कोटा में बढ़ती छात्र आत्महत्याओं पर चिंता जताई है. कोर्ट ने पूछा कि स्टूडेंट्स सिर्फ कोटा में ही क्यों जान दे रहे हैं. राजस्थान सरकार से जवाब मांगते हुए कोर्ट ने इस गंभीर मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की जरूरत बताई है.

By Pushpanjali | May 26, 2025 1:51 PM
an image

Supreme Court On NEET-IIT Aspirants Suicide Cases: इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिले के लिए देशभर के लाखों छात्र जेईई एडवांस्ड और नीट यूजी परीक्षा देते हैं. इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए राजस्थान के कोटा शहर कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में कोटा में स्टूडेंट्स की आत्महत्याओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इस गंभीर मसले पर अब सुप्रीम कोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है.

शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में IIT खड़गपुर में एक छात्र की मौत से जुड़ी सुनवाई के दौरान जस्टिस जे. बी. पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की बेंच ने कोटा में आत्महत्या के बढ़ते मामलों पर सवाल उठाए. कोर्ट ने साफ कहा कि यह केवल एक राज्य या एक संस्थान की बात नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की जिम्मेदारी है.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

कोर्ट ने राजस्थान सरकार के वकील से पूछा कि आखिर ऐसा क्या कारण है कि कोटा में ही इतने छात्र आत्महत्या कर रहे हैं? क्या राज्य सरकार ने इस गंभीर समस्या पर गंभीरता से विचार किया है? जस्टिस पारदीवाला ने पूछा, “आप एक राज्य के रूप में क्या कर रहे हैं? ये छात्र आत्महत्या क्यों कर रहे हैं और सिर्फ कोटा में ही क्यों?”

राज्य के वकील ने बताया कि इस साल अब तक कोटा में 14 छात्रों ने आत्महत्या की है और इस मसले की जांच के लिए SIT बनाई गई है. लेकिन कोर्ट इससे संतुष्ट नहीं हुआ और कहा कि बच्चों की जान जा रही है, इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता.

FIR में देरी पर भी नाराजगी

IIT खड़गपुर केस की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यह भी पूछा कि FIR दर्ज करने में चार दिन की देरी क्यों की गई? कोर्ट ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि चाहे तो थाने के प्रभारी पर अवमानना का मुकदमा चलाया जा सकता है. कोर्ट ने साफ निर्देश दिया कि जांच तेज और सही दिशा में होनी चाहिए.

एक सवाल, कई चिंताएं

सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी ने कोचिंग इंडस्ट्री और राज्य सरकार दोनों के लिए चेतावनी की घंटी बजा दी है. बच्चों पर बढ़ता दबाव, नतीजों का डर और मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी अब एक राष्ट्रीय चिंता बन चुकी है. जरूरी है कि सरकार, कोचिंग संस्थान और अभिभावक मिलकर इस संकट का समाधान खोजें ताकि भविष्य के सपने बोझ न बनें.

Also Read: Harvard University: हार्वर्ड में पढ़ रहे हैं भारत के इतने स्टूडेंट्स, जानें कैसे मिलता है एडमिशन

Also Read: Pilot Selection: पायलट बनने का सपना अब सिर्फ साइंस वालों का नहीं! आर्ट्स और कॉमर्स के लिए खुला रास्ता

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version