NEET-PG 2024 : पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सीटों को बढ़ा दिया गया है. इसमें कुल 820 सीटों को बढ़ाया है. ऑल इंडिया कोटा, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी, डिप्लोमेटिक ऑफ नेशनल बोर्ड और डिप्लोमा की सीटें के साथ सबसे ज्यादा सिम टीम यूनिवर्सिटी और डीएनबी में बड़ी है.
स्टूडेंट्स ने सरकारी कॉलेजों को जोड़ने कि की अपील
शनिवार को सेंट्रल मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट पीजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए सीट मैट्रिक्स जारी किया. कुछ स्टूडेंट्स ने यह भी दावा किया है कि कुछ सरकारी कॉलेज ऑल इंडिया सीट मैट्रिक्स कोटा में नहीं आते हैं और इन्हें जल्द जोड़ने की अपील भी की.
पीडीऐट्रिक ब्रांच में जुड़ीं एक्स्ट्रा सीटें
डीएनबी में कुल सीटों की संख्या 494 और जनरल मेडिसिन में 103 सीटें बढाईं गई है, जनरल मेडिसिन मेडिकल की सबसे ज्यादा प्रचलित ब्रांच है. इसके अतिरिक्त ऑर्थोपेडिक्स में 65 सीटें और जनरल सर्जरी में 48 सीटें भी बढ़ाई गई है. डीएनबी में जनरल मेडिसिन में 922 सीटें उपलब्ध है और एनेस्थीसिया में 620 सीटें. सामान्य सर्जरी में 500 सीटें मौजूद है. इसका ठीक उल्टा पेडियाट्रिक ब्रांच में साल के डिप्लोमा कोर्स के लिए अधिक सीटें जोड़ी गई है.
आवश्यक जानकारी
नीत पीजी के परिणाम घोषित करने के दो महीने बाद नीट पीजी के प्रवेश काउंसलिंग शुरू हुई है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नतीजे 23 अगस्त को आए थे और रजिस्ट्रेशन उसके बाद तत्काल शुरू हो गए थे, इसके अलावा विकल्प भरने की प्रक्रिया अब शुरू हुई है. मेडिकल काउंसलिंग कमिटी आज से नीट पीजी काउंसलिंग राउंड एक के लिए चॉइस फिलिंग की विंडो खोलेगा और पहले राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी mcc की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर कोर्स व कॉलेज की चॉइस भर सकते हैं.
यह विंडो 17 नवंबर तक विकल्प भरने के लिए खुली रहेगी. 17 नवंबर को शाम 4:00 बजे से 11:55 बजे तक चॉइस लॉक करने का अवसर दिया जाएगा. 17 नवंबर राउन्ड 1 लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि है. इसके अतिरिक्त इस काउंसलिंग के जरिए पूरे देश में ऑल इंडिया कोटा की 50 फीसदी एमडी, एमएस, एमडीएस, डीएनबी, जैसी मेडिकल पीजी सीटों पर दाखिले होंगे. इस वर्ष भी एमसीसी ही आर्म्ड फोर्सज मेडिकल सर्विसेज की प्राथमिकता तीन चार व पांच के लिए काउंसलिंग कराएंगे.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक