30 अगस्त को NEET PG 2024 का स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा, ऐसे कर सकेंगे चेक

NEET PG 2024: नीट पीजी 2024 का स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 को एनबीईएमएस की वेबसाइट पर जारी होगा. उम्मीदवार nbe.edu.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

By Rupali Das | August 30, 2024 12:50 PM
feature

NEET PG 2024: आज यानी 30 अगस्त 2024 को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) नीट पीजी 2024 का स्कोरकार्ड जारी करेगी. ऐसे उम्मीदवार जो स्नातकोत्तर के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

यहां चेक करें स्कोरकार्ड

23 अगस्त 2024 को जारी नीट पीजी 2024 परीक्षा परिणाम के साथ कट ऑफ की घोषणा भी कर दी गई थी. अब स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा, जिसे उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. नीट पीजी काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किए गए हैं. इसमें सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 50 पर्सेंटाइल और एसटी/एससी/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 40 पर्सेंटाइल अंक होना आवश्यक है.

नीट पीजी 2024 में चयनित उम्मीदवारों को प्रवेश सुरक्षित करने के लिए काउंसलिंग में उपस्थित होना होगा. काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर आयोजित की जाएगी. 11 अगस्त 2024 को आयोजित हुई नीट पीजी परीक्षा 2024 में 2.28 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.

Also Read: Ayush NEET UG Counselling 2024 राउंड 1 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज से शुरू,देखिए शेड्यूल

ऐसे देखें नीट पीजी 2024 का स्कोरकार्ड

नीट पीजी 2024 परीक्षा का स्कोरकार्ड उम्मीदवार इन चरणों में डाउनलोड कर सकते हैं-

• उम्मीदवार नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.

• होम पेज पर दिख रहे नीट पीजी 2024 स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.

• यहां उम्मीदवार अपना लॉग इन विवरण दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें.

• सबमिट पर क्लिक करते उम्मीदवार का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.

• अपने स्कोरकार्ड की जांच कर उम्मीदवार पेज डाउनलोड कर लें.

• भविष्य की जरूरत के लिए स्कोरकार्ड की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: NEET PG RESULT 2024 OUT: नीट पीजी रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

जरूर देखें:

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version