NEET PG Result 2024: जल्द जारी होगा नीट पीजी 2024 का परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट
NEET PG Result 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर नीट पीजी का परिणाम घोषित करेगा. परीक्षार्थियों के स्कोर कार्ड परिणाम के बाद जारी किए जाएंगे...
By Rupali Das | August 23, 2024 10:15 AM
NEET PG Result 2024: NEET PG 2024 का रिजल्ट जल्द ही नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) के द्वारा घोषित किया जाने वाला है. जितने उम्मीदवारों ने पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा दी थी, वे परिणाम घोषित होने पर वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. अभ्यर्थी नीट पीजी 2024 का रिजल्ट NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in और natboard.edu.in पर देख सकते हैं.
NBEMS नीट पीजी 2024 का रिजल्ट पीडीएफ में जारी करेगा. इसमें परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अंक होंगे. परिणाम जारी होने के कुछ दिनों बाद परीक्षार्थियों का व्यक्तिगत स्कोरकार्ड जारी किया जाएगा. दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को किया गया था. परीक्षार्थी नीट पीजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट चेक करने के लिए एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट की जांच कर सकते हैं.
11 अगस्त 2024 को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट परीक्षा 2024 आयोजित की थी. नीट परीक्षा 2024 का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था. NBEMS जल्द ही पहले कट ऑफ के साथ परीक्षा के परिणाम घोषित करेगा. जबकि व्यक्तिगत स्कोरकार्ड दो-तीन दिन बाद जारी किया जाएगा.
पिछले साल 2023 में नीट पीजी की परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की गई थी. जबकि परीक्षा का रिजल्ट 14 मार्च को घोषित कर दिया गया था. इसी कारण 11अगस्त को हुई नीट पीजी का रिजल्ट जल्द आने की उम्मीद की जा रही है.