NEET UG 2024 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल तक ही है मौका

NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो 9 मार्च को बंद हो जाएगी. NEET UG परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह एग्जाम 5 मई, 2024 को निर्धारित है.

By Neha Singh | March 8, 2024 12:36 PM
an image

NEET UG 2024 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 मार्च, 2024 को खत्म हो जाएगी. समय रहते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर लेना बेहतर होगा. कैंडिडेट के द्वारा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट -exams.nta.ac.in पर जाना होगा. NEET UG 2024 के लिए यदि अभी तक रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस पूरा नहीं कर पाए हो तो इसे जल्द पूरा कर ले. इसके लिए अब बस कल तक का मौका है. रजिस्ट्रेशन विंडो 9 मार्च को बंद हो जाएगी. NEET UG परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह एग्जाम 5 मई, 2024 को निर्धारित है. जबकि NEET UG 2024 का परिणाम 14 जून, 2024 तक जारी होने की उम्मीद है.

गलती होने पर रिजेक्ट हो सकता है फॉर्म

NEET UG 2024 परीक्षा फॉर्म भरते समय NTA के द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण दिशानिर्देशों का पालन जरूर करें. रजिस्ट्रेशन के वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है. आपकी एक चूक आपके फॉर्म को रिजेक्ट करा सकती है.

कोई समस्या हो तो हेल्पलाइन पर संपर्क करें

NEET UG 2024 का आवेदन पत्र भरते समय आधार प्रमाणीकरण या डेटा से संबंधित किसी भी तरह की कोई समस्या आए तो हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करें. NEET आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट पर लॉग इन कर सकते हैं. ईमेल आईडी – neet@nta.ac.in या हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 के माध्यम से एनटीए से संपर्क कर मदद ले सकते हैं.

परीक्षा पैटर्न में चार विषय शामिल

NEET UG 2024 परीक्षा की अवधि 3 घंटे और 20 मिनट है. परीक्षा पैटर्न में चार विषय शामिल किए गए हैं. प्रत्येक पार्ट को दो खंड में बांटा गया है. पहले खंड में 35 प्रश्न हैं, जबकि दूसरे में 15 प्रश्न हैं, जिनमें से उम्मीदवारों के पास किसी भी 10 को हल करने का विकल्प रहेगा.

NEET UG 2024: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • NTA NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं. 
  •  यहां NEET UG परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक को सेलेक्ट करें. 
  • यहां मांगे जा रहे जरूरी रजिस्ट्रेशन के सूचनाओं को अपडेट करें और अकाउंट बनाएं.
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अपने अकाउंट में लॉग इन करें. 
  • अपना आवेदन पत्र भरें और शुल्क भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें. 
  • आवेदन पत्र जमा करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें. 
  • भविष्य के संदर्भ के लिए कन्फर्मेशन पेज की एक हार्ड कॉपी अपने पास रख लें. 

Also Read: NEET UG: नीट परीक्षार्थियों के लिए आधार ऑथेंटिकेशन को लेकर अहम नोटिस, जानें NTA की जरूरी बातें

Also Read: CUET PG Admit Card 2024: सीयूईटी पीजी के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें pgcuet.samarth.ac.in से डाउनलोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version