NEET UG 2025: 4 मई को नीट यूजी…सेंटर बढ़े, सिक्योरिटी टाइट! छात्रों के लिए परीक्षा से पहले बड़ा अपडेट
NEET UG 2025: नीट यूजी 2025 की परीक्षा 4 मई को होगी, जिसमें इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है. सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि परीक्षा पूरी तरह सुरक्षित और निष्पक्ष तरीके से हो सके. छात्रों को इस बार अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम और जांच प्रक्रियाओं का सामना करना पड़ेगा.
By Shubham | April 28, 2025 8:51 PM
NEET UG 2025 in Hindi: नीट यूजी 2024 परीक्षा 4 मई को होगी. इस परीक्षा को निष्पक्ष और धोखाधड़ी से मुक्त तरीके से आयोजित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठकों का आयोजन कर रहा है. यह परीक्षा देश भर के 550 से अधिक शहरों और 5000 से ज्यादा केंद्रों पर होगी. पिछले साल यह परीक्षा 571 शहरों (14 विदेशी शहरों सहित) के 4750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जबकि इस बार 552 शहरों में और विदेशों में 14 शहरों में यह परीक्षा होगी.
इसलिए बनाई गई मजबूत योजना (NEET UG 2025 in Hindi)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले साल नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक और अन्य अनियमितताओं के बाद मंत्रालय ने एक मजबूत योजना बनाई है. ‘नीट-यूजी की परीक्षा को सुचारू, निष्पक्ष और सुरक्षित रूप से आयोजित करने के लिए सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कई बैठकें की गई हैं. सामग्री के परिवहन, सुरक्षा और जोखिम से निपटने के लिए जिलास्तरीय समन्वय समितियों को पूरी तरह सक्रिय किया जा रहा है.
नीट यूजी परीक्षा के लिए नियम (NEET UG 2025 in Hindi)
नीट यूजी परीक्षा में बैठने वाले सभी अभ्यर्थियों को अब परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से तीन घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया गया है. इसके अलावा, इस बार पहली बार हर परीक्षा हॉल में वीडियोग्राफी की जाएगी. परीक्षा के दौरान हर अभ्यर्थी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए उनकी वीडियोग्राफी की जाएगी और उनका चेहरा कैमरे की तरफ होना जरूरी होगा. एनटीए ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी वीडियोग्राफी से मना नहीं कर सकेगा. परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए यह प्रक्रिया सख्ती से लागू की जाएगी.