NEET UG Result 2025: नीट रिजल्ट पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है वजह

NEET UG Result 2025: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं को बड़ा झटका लगने वाला है. नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट का और इंतजार करना पड़ सकता है. बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result) पर रोक लगा दी गई है.

By Ravi Mallick | May 16, 2025 3:15 PM
an image

NEET UG Result 2025: नीट यूजी एग्जाम एक बार फिर विवादों में घिरता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की तरफ से नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG Result) पर रोक लगा दी गई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे युवाओं को इससे बड़ा झटका लगा है. एमपी हाईकोर्ट के फैसले के बाद नीट यूजी परीक्षा के रिजल्ट का और इंतजार करना पड़ सकता है.

नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2025 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 7 मार्च 2025 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को हुआ था. बता दें कि रिजल्ट की घोषणा जून में होने वाली है. हालांकि, एमपी हाईकोर्ट में मामला जाने के बाद रिजल्ट जारी होने में देर हो सकती है.

NEET UG Result MP High Court: जानें क्या है मामला?

नीट यूजी में परीक्षा के रिजल्ट पर एमपी हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगाई गई है. बता दें कि एमपी के इंदौर में नीट परीक्षा के दिन हुई भारी बारिश के बाद परीक्षार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. छात्रों का कहना है कि एग्जाम सेंटर की लाइट काफी देर तक चली गई थी. इस वजह से कई छात्रों को पेपर तक साफ नहीं नजर आ रहा था.

ये भी पढ़ें: गूगल में Software Engineer बनने का मौका, सैलरी लाखों में

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) के रिजल्ट की घोषणा पर रोक लगा दी है. साथ ही हाईकोर्ट की तरफ से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को जवाब देने के सख्त निर्देश दिए गए हैं.

छात्रों ने दी जानकारी

चार मई को पूरे देश में नीट यूजी परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें इंदौर में 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा के दिन अचानक मौसम बदल गया और तेज वर्षा के साथ 100 किमी प्रति घंटे की गति से हवाएं चलीं, जिससे बिजली और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. छात्रों ने बताया कि कई केंद्रों पर बिजली गुल होने से परीक्षार्थियों को मोमबत्ती की रोशनी में परीक्षा देनी पड़ी.

ये भी पढ़ें: नीट यूजी रिजल्ट जल्द, PMCH और NMCH में MBBS के लिए कितनी सीटें हैं? यहां जानें पूरी जानकारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version