NEET UG Topper From Bihar: मुस्कान बनीं स्टेट टॉपर
नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट और टॉपर्स लिस्ट जारी हो गई है. इस लिस्ट में बिहार की रहने वाली मुस्कान आनंद स्टेट टॉपर बनी हैं. उन्हें ऑल इंडिया रैंक (AIR) 112 प्राप्त हुई है. मुस्कान को नीट यूजी में 99.9949306 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है. इसके अलावा सूरज कुमार को भी AIR 157 हासिल हुई है, जो राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि है.
मुस्कान आनंद ने कठिन परिश्रम और निरंतर अभ्यास के बल पर NEET UG 2025 में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 112 प्राप्त कर बिहार टॉपर का खिताब अपने नाम किया. यह रैंक भले ही ऑल इंडिया टॉप 100 में नहीं है, लेकिन बिहार जैसे प्रतिस्पर्धी राज्य में यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. मुस्कान की सफलता कई ऐसे छात्रों को प्रेरित करेगी जो सीमित संसाधनों के बावजूद ऊंचाइयों तक पहुंचने का सपना देखते हैं.
बिहार के रहने वाले सूरज कुमार का नाम
बिहार से दूसरे स्थान पर रहे सूरज कुमार को इस साल NEET में ऑल इंडिया रैंक 157 मिली है. उन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में रुचि और मेडिकल सेवा के प्रति समर्पण से प्रेरित होकर नीट की तैयारी शुरू की थी. सूरज ने खुद को सोशल मीडिया और अन्य व्याकुल करने वाले साधनों से दूर रखकर पढ़ाई में पूरा ध्यान लगाया. उनकी यह उपलब्धि भी राज्य के लिए गर्व की बात है.
हालांकि इस बार बिहार से एक भी छात्र टॉप 100 में शामिल नहीं हो सका, फिर भी मुस्कान और सूरज जैसे छात्रों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से आगे भी सफलता मिल सकती है. राज्य के कई छात्र अब टॉप मेडिकल कॉलेजों में दाखिला पाने के लिए होड़ में हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के महेश केसवानी को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट