NEET UG Topper: रोड पर समोसे बेचने वाले ने पास की नीट परीक्षा, फिजिक्स वाला के अलख पांडे भी हुए फैन

NEET UG Topper: नीट यूजी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने वाला है. नीट यूजी परीक्षा (NEET UG Result 2025) का रिजल्ट जारी होने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी आएगी. पिछले साल नीट रिजल्ट के बाद नोएडा के रहने वाले सनी की चर्चा हर तरफ हो रही थी.

By Ravi Mallick | May 25, 2025 1:48 PM
an image

NEET UG Topper: नीट यूजी परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है. नीट रिजल्ट की घोषणा NTA की ऑफिशियल वेबसाइट- neet.nta.nic.in पर होगी. नीट यूजी रिजल्ट जब पिछले साल जारी हुआ था तो नोएडा के रहने वाले सनी की कहानी ने लाखों छात्रों को प्रेरित किया था. कहते हैं सच्ची लगन से मेहनत की जाए तो तमाम मुश्किलों के बाद भी सफलता जरूर हासिल होती है. इस कथन के सबसे बड़े उदाहरण हैं नोएडा में समोसे का ठेला लगाने वाले सनी.

समोसा बेच कर घर चलाते हुए सनी कुमार ने देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में शामिल NEET UG को क्रैक करके इतिहास रच दिया है. Physics Wallah अलख पांडे सर ने सनी की कहानी शेयर की है. आइए सनी के सफलता के पीछे के संघर्ष पर एक नजर डालते हैं.

NEET UG Topper सनी की कहानी

पिछले साल की नीट यूजी परीक्षा सबसे ज्यादा विवादों में रही थी. जहां एक ओर पेपर लीक और परीक्षा में धांधली के आरोप के चलते NEET Exam का मामले सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. वहीं, रिजल्ट आने के बाद कई होनहार निकलकर सामने आए हैं जिन्होंने इस परीक्षा को क्रैक करके इतिहास रच दिया है.

इन्हीं टॉपर्स में एक नाम नोएडा में सड़क किनारे ठेले पर समोसा चाय बेचने वाले सनी कुमार का भी था. सनी ने NEET UG परीक्षा क्रैक कर ली है. अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले सनी ने दुकान संभालने के साथ NEET UG परीक्षा शानदार मार्क्स के साथ क्रैक की है.

NEET UG में 664 मार्क्स

देश के टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली नीट यूजी परीक्षा में सनी ने 720 में से 664 अंक प्राप्त किए हैं. पिछले साल उनको नीट में अच्छे मार्क्स नहीं मिल पाए थे. इस वजह से एक साल का ब्रेक लेकर उन्होंने और अच्छे से पढ़ाई की.

ये भी पढ़ें: NEET छात्रों की बल्ले बल्ले, बिहार में 7 जिलों में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेंगी एमबीबीएस की सीटें

पिता से नहीं मिलती मदद

नीट यूजी एग्जाम क्रैक करने वाले सनी कुमार बताते हैं कि उनके पिता बहुत पहले ही उनकी मां को छोड़ चुके हैं. उन्हें पढ़ाई में पिता से कोई मदद नहीं मिलती. उनकी मां और बड़े भाई ने उन्हें काफी मदद सपोर्ट किया है. सनी बताते हैं कि स्कूल खत्म होने के बाद वो समोसे का ठेला लगाने आ जाते थे. सड़क किनारे दुकान चलाते हुए उन्हें जो थोड़ा समय मिलता वो ऑनलाइन क्लास लेते थे.

पड़ोसी के WiFi से पढ़ाई

सनी बताते हैं कि वो घर पर पड़ोसी के वाई फाई कनेक्शन से नेट चलाते हैं. WiFi की मदद से ही ऑनलाइन क्लास लेकर उन्होंने नीट की तैयारी की. फिजिक्स वाला के मालिक अलख पांडे सर ने सनी कुमार की कहानी शेयर की है. उन्होंने बताया कि सनी PW के Yakeen Batch से पढ़ाई करता था. अलख पांडे सनी के घर गए और दीवारों पर नोट्स चिपका कर पढ़ाई करने का अनोखा तरीका भी देखा.

ये भी पढ़ें: NEET में 720 मार्क्स, 100 परसेंटाइल लाने वाली प्रचिता ने ऐसे की थी पढ़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version