New Education Policy: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में (HPU) 2025 और 2026 सत्र से एनईपी 2020 के तहत 4 वर्षीय अंडरग्रैजुएट कोर्स को शुरू करने की चर्चा छेंड़ दी है. इसके अतिरिक्त एचपीयू ने स्नातक कोर्स के 1 साल का पाठ्यक्रम भी तय कर लिया है. एचपीयू ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जो पाठ्यक्रम के बचे हुए भागों को तय करने का काम करेगी. बोर्ड आफ स्टडीज, फैकल्टी और अकादमिक काउंसिल से विश्वविद्यालय ने 1 साल के पाठ्यक्रम को एक महीने में मंजूरी दिलवाने के लिए प्रयासरत है. विश्वविद्यालय ने यह दावा भी किया है कि पाठ्यक्रम का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, बस अकादमीक काउंसिल से मंजूरी मिलनी बाकी है.
संबंधित खबर
और खबरें