New Education Policy: नई शिक्षा नीति के तहत एचपीयू ने शुरू किया 4 वर्षीय यूजी कोर्स का पाठ्यक्रम

New Education Policy: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 2025 और 26 सत्र से एनईपी 2020 के तहत 4 वर्षीय अंडरग्रैजुएट कोर्स को शुरू करने की चर्चा छेंड़ दी है.

By Shreya Ojha | November 14, 2024 9:12 PM
an image

New Education Policy: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में (HPU) 2025 और 2026 सत्र से एनईपी 2020 के तहत 4 वर्षीय अंडरग्रैजुएट कोर्स को शुरू करने की चर्चा छेंड़ दी है. इसके अतिरिक्त एचपीयू ने स्नातक कोर्स के 1 साल का पाठ्यक्रम भी तय कर लिया है. एचपीयू ने एक कमेटी का गठन भी किया है, जो पाठ्यक्रम के बचे हुए भागों को तय करने का काम करेगी. बोर्ड आफ स्टडीज, फैकल्टी और अकादमिक काउंसिल से विश्वविद्यालय ने 1 साल के पाठ्यक्रम को एक महीने में मंजूरी दिलवाने के लिए प्रयासरत है. विश्वविद्यालय ने यह दावा भी किया है कि पाठ्यक्रम का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है, बस अकादमीक काउंसिल से मंजूरी मिलनी बाकी है.

एनईपी के तहत सेमेस्टर सिस्टम लागू होना अनिवार्य है

विश्वविद्यालय को इसी से भी मंजूरी लेना अनिवार्य है. एनईपी के तहत 4 वर्षीय स्नातक डिग्री को लागू करने के लिए सेमेस्टर सिस्टम भी लागू करना जरूरी है. इसके कारण विश्वविद्यालय की परीक्षा प्रणाली में बदलाव के साथ अन्य बड़े बदलाव होने तय हैं. देश में जिन भी विश्वविद्यालयों के तहत अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम में बदलाव किए गए हैं, वहां पर सेमेस्टर सिस्टम भी लागू किया गया है.

Also Read: बाल दिवस : किलकारी के बच्चों ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

Also Read: AUS vs PAK: मैक्सवेल की धमाकेदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version