NFC recruitment 2024 : भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आनेवाले न्यूक्लियर फ्यूल कांप्लेक्स (एनएफसी) , हैदराबाद की ओर से अप्रेंटिस एक्ट, 1961 के प्रावधानों के तहत आईटीआई पास उम्मीदवारों से अप्रेंटिस के कुल 300 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.
पदों का विवरण
अप्रेंटिस के कुल 300 पदों में फिटर के 95, टर्नर के 22, इलेक्ट्रीशियन के 30, मशीनिस्ट के 17, अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट)/ केमिकल प्लांट ऑपरेटर के 7, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक्स के 11, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक्स के 18 पदों पर अप्रेंटिस करने का मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही लेबोरेटरी असिस्टेंट (केमिकल स्लांट) के 10, मोटर मेकेनिक्स (व्हीकल) के 3, ड्राफ्ट्समैन (मेकेनिकल) के 2, कोपा के 47, डीजल मेकेनिक के 4, कारपेंटर के 4, प्लंबर के 4, वेल्डर के 24 एवं स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के 2 पदों पर बहाली की जायेगी.
जानें क्या है आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की योग्यता प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. वे उम्मीदवार जो पहले किसी सरकारी या पीएसयू या प्राइवेट संगठन में अप्रेंटिस के लिए आवेदन कर चुके हैं या वर्तमान में अप्रेंटिस कर रहे हैं, वे आवेदन के पात्र नहीं है.
आयु सीमा : आवेदन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Scholarships 2024 : मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप पाने का मौका
हर माह मिलेगा स्टाइपेंड
कोपा, डीजल मेकेनिक, कारपेंटर, प्लंबर, वेल्डर एवं स्टेनोग्राफर (इंग्लिश) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड के रूप में 7700 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे. अन्य सभी पदों के लिए 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड निर्धारित है.
चयन प्रक्रिया
न्यूक्लियर फ्यूल कांप्लेक्स की चयन समिति प्राप्त आवेदनों की जांच के बाद अभ्यर्थियों की छंटनी करेगी. इलेक्ट्रीशियन के अलावा अन्य ट्रेड्स के लिए उम्मीदवारों का चयन योग्यता पर आधारित होगा. प्रतिशत समान होने पर दसवीं एवं एसएससी के अंकों के प्रतिशत को टाई ब्रेकर के रूप में उपयोग में लाया जायेगा. इलेक्ट्रीशियन ट्रेड के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Coal India Limited recruitment 2024 : मैनेजमेंट ट्रेनी के 640 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
ऐसे करें आवेदन
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूक्लियर फ्यूल कांप्लेक्स, हैदराबाद में एनएपीएस पोर्टल (NAPS-Establishment Code: E11153600013) apprenticeshipindia.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.nfc.gov.in/pdf/recruitment-advt/2024/nfc-riii-1-03-2024.pdf
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक