CUJ Placement 2025: झारखंड की बेटियों ने किया कमाल, MBA में मिला इतने लाख का पैकेज

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में झारखंड की दो होनहार बेटियां पम्मी कुमारी और साक्षी तिवारी ने शानदार पैकेज हासिल किया है.

By Pushpanjali | January 15, 2025 5:01 PM
an image

झारखंड की बेटियों ने हमेशा ही अपनी मेहनत और लगन से नई ऊंचाइयों को छुआ है. अपने संघर्ष और कड़ी मेहनत के बल पर उन्होंने यह साबित कर दिया कि महिला शक्ति में अपार संभावनाएं हैं. हाल ही में झारखंड की 2 होनहार बेटियों ने झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में एमबीए में शानदार पैकेज प्राप्त किया है. यह सफलता उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती है जो अपने सपनों को साकार करने के लिए कठिन रास्तों का सामना कर रहे हैं.

साक्षी का कैंपस प्लेसमेंट में चयन

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में कैंपस प्लेसमेंट के अंतर्गत एम.बी.ए. (2023-25) की 01 छात्रा सुश्री साक्षी तिवारी को एमिप्रो टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड में प्रबंधन प्रशिक्षु – बिजनेस एनालिसिस के पद के लिए चुना गया है. 3.60 लाख रुपये की सीटीसी पर यह चयन हुआ है. चयन के अवसर पर प्रबंधन विभाग के सभी शिक्षकों ने बधाई दी है.

पम्मी कुमारी को मिला शानदार पैकेज

एम.बी.ए. (2023-25) कि सुश्री पम्मी कुमारी को 4.75 लाख रुपये प्रति वर्ष की सीटीसी पर HDFC लाइफ लिमिटेड में ऐक्सिकुटिव त्रैनी टेरिटरी सेल्स के पद के लिए साक्षात्कार के लिए चुना गया है. साक्षात्कार 14 जनवरी 2025 को आयोजित किया गया था. साक्षात्कार, श्री प्रकाश चंद्र कुमार (लाइन मनेजर – राँची) के द्वारा आयोजित किया गया था.
माननीय कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने छात्रों को बधाई दी. उन्होंने झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमबीए छात्रों की प्लेसमेंट पहल के लिए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के प्रयासों की भी सराहना की. इसकी सूचना प्लेसमेंट ऑफिसर, डॉ. नितेश भाटिया ने दी.

क्या होता है एमबीए (MBA) ?

एमबीए (MBA) का पूरा नाम “मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन” है. यह एक पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम है जो व्यापार, प्रबंधन और नेतृत्व कौशल में विशेषज्ञता प्रदान करता है. इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को व्यापार जगत में प्रभावी तरीके से काम करने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल देना है. इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद, छात्र विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के लिए तैयार हो जाते हैं, जैसे की बैंकिंग, फाइनेंस, कंसल्टिंग, मार्केटिंग, और व्यवसाय के अन्य क्षेत्र. एमबीए की डिग्री से पेशेवर करियर में तेजी से उन्नति होती है और यह उच्च पदों पर नौकरी के अवसर प्रदान करती है.

ऐसी और प्रेरणादायी कहानियों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Success Story: गर्लफ्रेंड से मिला धोखा, तो बिहार के इस युवक ने IAS बनकर लिया इंतकाम

Also Read: Success Story: बिहार की इस बेटी ने गांव वालों का तोड़ा घमंड, पढ़ने से रोका तो UPSC क्रैक कर बनी IAS अफसर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version