Faisal Malik: जिसके रोने से रोई पब्लिक, हंसी पर छूटे ठहाके! Panchayat के ‘प्रह्लाद चा’ रखते हैं ये डिग्री

Faisal Malik: पंचायत वेबसीरीज के बारे में आपने जरूर सुना होगा. ‘प्रह्लाद चा’ की सादगी में छिपी है एक गहरी कहानी. पर शायद ही आप जानते हों कि फैजल मलिक की योग्यता क्या है? पंचायत वेब सीरीज के ‘प्रह्लाद चा’ यानी फैसल मलिक कितने पढ़े-लिखे हैं? जानिए कहां से शुरू हुआ था उनका सफर.

By Shubham | June 23, 2025 2:25 PM
an image

Faisal Malik Education Qualification in Hindi: अमेजन प्राइम की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत (Panchayat Season 4) में ‘प्रह्लाद चा’ का किरदार निभाकर लाखों दिलों में जगह बनाने वाले एक्टर फैसल मलिक असल जिंदगी में भी किसी फिल्म से कम नहीं हैं. सादगी से भरे उनके अभिनय के पीछे एक गहरा अनुभव और मजबूत शैक्षणिक बैकग्राउंड छुपा है, जो उन्हें अलग बनाता है. अभी पंचायत के सीजन-4 आने की वजह से वह चर्चा में हैं. आइए जानते हैं प्रह्वाद चा यानि फैसल मलिक की शिक्षा (Faisal Malik Education Qualification) के बारे में.

कहां से की पढ़ाई? (Faisal Malik Education Qualification)

रिपोर्ट्स के मुताबिक, फैसल मलिक (Faisal Malik) ने अपनी शुरुआती पढ़ाई उत्तर प्रदेश में की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी गए. उन्होंने यहां से ग्रेजुएशन पूरा किया. भले ही उन्होंने एक्टिंग का कोई प्रोफेशनल कोर्स नहीं किया लेकिन फिल्म और मीडिया इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने कैमरे के पीछे से लेकर सामने तक का सफर तय किया.

  • एजुकेशन लेवल: ग्रेजुएशन
  • यूनिवर्सिटी: दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • सब्जेक्ट: मीडिया और फिल्म प्रोडक्शन में अनुभव.

एक्टिंग से पहले क्या करते थे फैसल? (Faisal Malik Education)

बहुत कम लोग जानते हैं कि फैसल मलिक (Faisal Malik) पहले प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में काम करते थे. उन्होंने कई डॉक्युमेंट्री और टीवी शो बनाए. बाद में उन्होंने कैमरे के सामने आकर एक्टिंग में भी अपनी छवि बनाई.

“पंचायत” से असली पहचान (Faisal Malik Education Qualification)

सीरीज पंचायत (Panchayat) में ‘प्रह्लाद चा’ का किरदार निभाने के बाद फैसल मलिक को देशभर में पहचान मिली. उनका यह किरदार भले ही ज्यादा बोलता नहीं, लेकिन भावनात्मक गहराई और सच्चाई से भरपूर है.

फैसल मलिक के बारे में कुछ खास बातें (Faisal Malik Education)

  • पंचायत के सभी सीजन में नजर आ चुके हैं
  • फिल्म “अनारकली ऑफ आरा” में भी काम किया
  • खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं
  • शांत, सरल और जमीन से जुड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Agniveer Bharti 2025: अब नहीं होगा फर्जीवाड़ा, अग्निवीर भर्ती के लिए सेना ने उठाया ये बड़ा कदम

इसे भी पढ़ें- DU Admission Guide 2025: CUET के बाद Delhi University में एडमिशन कैसे मिलेगा? ऐसे बनती है Merit

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version