PGCIL Recruitment 2024 : पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में विभिन्न पदों पर नियुक्ति जारी, यहां से करें आवेदन

PGCIL में नियुक्ति के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है. आनेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी.

By Pushpanjali | December 20, 2024 11:29 PM
an image

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) द्वारा विभिन्न पदों के लिए 435 पदों पर भर्ति कि जानी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई 2024 निर्धारित की गई है.

डिटेल्स में देखें

अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. केंद्र सरकार के सार्वजिनक क्षेत्र के उद्यमों में से एक पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने अपनी सब्सीडियरी कंपनी सेंट्रल ट्रांसमिशन यूटिलिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (CTUIL) में 435 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है. कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल, सिविल, कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक्स के खाली पदों पर भर्ती की जानी है.

ALSO READ – DVC Recruitment 2024: दामोदर घाटी निगम में इन पदों पर निकली भर्ती, 4 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

अंतिम तिथि

वे उम्मिदवार जो इस पद के लिए इच्छुक योग्य हैं वो PGCIL के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन कि प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 जुलाई निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क

इंजिनियर ट्रेनी कि भर्ती के लिए पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से इच्छुक उम्मिदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित की गई है, हालांकि अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और दिव्यांग वर्गों के उम्मीदवारों को शुल्क जमा नहीं करना होगा.

GATE से होगा चयन

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) द्वारा जारी इंजीनियर ट्रेनी भर्ती आवेदन के लिए उम्मीदवारों को भर्तियों से सम्बन्धित ब्रांच में बीई या बीटेक या बीएससी की डिग्री में 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है. साथ ही GATE 2024 परीक्षा में वैलिड स्कोर प्राप्त किया होना चाहिए. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से की जाएगी. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी.

आवेदन कैसे करें

सबसे पहले PGCIL के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद होमपेज पर जाएं , और अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. दस्तावेज अपलोड करने के बाद अंतिम मे आवेदन शुल्क जमा करें और सबमिट कर दें .

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version