PhD Admission 2025: IIMC शुरू करेगा मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज्म में पीएचडी, चेक करें नोटिफिकेशन

PhD Admission 2025: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) जल्द ही मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता में पीएचडी कोर्स शुरू करने जा रहा है. इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इच्छुक छात्र IIMC की वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. यह कोर्स मीडिया रिसर्च करने वालों के लिए शानदार अवसर है. एडमिशन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.

By Shubham | May 17, 2025 9:24 AM
feature

PhD Admission 2025 in Hindi: भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) अब आने वाले एकेडमिक सेशन से जनसंचार और पत्रकारिता में पीएचडी (PhD) कोर्स शुरू करने जा रहा है. यह कोर्स IIMC के मीडिया और संचार अनुसंधान केंद्र (CEMCOR) के तहत संचालित किया जाएगा. संस्थान की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर इसकी जानकारी दी गई है. यहां आप IIMC में पीएचडी कोर्स (PhD Admission 2025) की पूरी अपडेट पढ़ सकते हैं.

IIMC के ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या? (PhD Admission 2025)

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, PhD at IIMC के नए कोर्स के लिए नियम 16 मई को जारी कर दिए गए हैं. पीएचडी में प्रवेश से जुड़ी प्रक्रिया की पूरी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी. यह पीएचडी प्रोग्राम फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों विकल्पों में उपलब्ध होगा. कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 साल और अधिकतम 6 साल रखी गई है. प्रवेश की तारीख को ही पीएचडी में पंजीकरण की शुरुआत माना जाएगा. IIMC का यह कदम मीडिया और पत्रकारिता क्षेत्र के शोध को बढ़ावा देने में एक बड़ा बदलाव लाएगा.

यह भी पढ़ें- Bihar Sarkari Naukri 2025: बिहार में 50,000 से अधिक पदों पर होगी बहाली, इन विभागों में सरकारी नौकरी का मौका

डीम्ड यूनिवर्सिटी है संस्थान (PhD at IIMC in Hindi)

इस फैसले पर मुहर IIMC की कार्यकारी परिषद की 151वीं बैठक में लगी, जो 9 मई को वाइस चांसलर की अध्यक्षता में आयोजित हुई थी. इस बैठक में पीएचडी के नए नियमों को मंजूरी दे दी गई है और इसके बाद आधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. IIMC देश का सबसे प्रतिष्ठित जनसंचार संस्थान माना जाता है. दो साल पहले इसे डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला था. इसके बाद संस्थान ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज शुरू किए.

यह भी पढ़ें- CBSE Important Notice: रिजल्ट के बाद सीबीएसई ने लिया ये बड़ा निर्णय, महत्वपूर्ण नोटिस देख लें छात्र

पहले सिर्फ डिप्लोमा कोर्स होते थे (PhD Admission 2025 in Hindi)

अब तक IIMC में सिर्फ एक साल के पीजी डिप्लोमा कोर्स ही कराए जाते थे, जो मास कम्युनिकेशन और पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बेहद लोकप्रिय थे. लेकिन लंबे समय से छात्रों की यह मांग थी कि IIMC में रिसर्च यानी पीएचडी की सुविधा भी मिले.

छात्रों को मिलेगा बड़ा फायदा (PhD at IIMC in Hindi)

IIMC में पीएचडी कोर्स शुरू होने से उन छात्रों को लाभ मिलेगा जो मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में शोध करना चाहते हैं. साथ ही यह संस्थान की शैक्षणिक पहचान को और मजबूत बनाएगा.

यह भी पढ़ें- Amazon WFH Job: अमेजन में नौकरी…घर से 5 दिन काम, इस पोस्ट पर मिल रही अच्छी सैलरी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version