Railway recruitment 2025 : सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है रेलवे की नौकरी पाने का. भारत सरकार, रेल मंत्रालय, रेलवे बोर्ड की ओर से जोनल रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. आप इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- 1213 रिक्तियां हैं असिस्टेंट लोको पायलट की रांची में
- 33 पद भरे जायेंगे पटना में
- 720 वेकेंसी है कोलकाता में
- 89 पद हैं मुजफ्फरपुर में
- 568 रिक्तियां भरी जायेंगी बिलासपुर में
- 928 पद हैं भुवनेश्वर में
इसके अलावा मालदा में 434, सिलीगुड़ी में 95, प्रयागराज में 588, अहमदाबाद में 497, अजमेर में 820, भोपाल में 664, चंडीगढ़ में 433, चेन्नई में 362, गोरखपुर में 100, गुवाहाटी में 30, जम्मू-श्रीनगर में 8, मुंबई में 740, सिकंदराबाद में 1500, तिरुवनंतपुरम में 148 पदों को भरा जायेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी की योग्यता के साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी/ एससीवीटी से आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जुलाई, 2025 के आधार पर की जायेगी. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट दी जायेगी.
इसे भी पढ़ें : Career Guidance : बोर्ड परीक्षा के बाद भविष्य को आकार देने की दिशा में बढ़ें आगे
मिलेगा अच्छा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को 19,900 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
असिस्टेंट लोको पायलट पदों पर उम्मीदवारों का चयन सीबीटी-1, सीबीटी-2, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंटेशन वेरिफिकेशन एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के आधार पर किया जायेगा.
सीबीटी-1 : यह केवल स्क्रीनिंग परीक्षा होगी, जिसके माध्यम से उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. अंतिम पैनल तैयार करते समय सीबीटी-1 के अंकों की गणना नहीं की जायेगी. सीबीटी-1 मैथमेटिक्स, मेंटल एबिलिटी, जनरल साइंस एवं जनरल अवेयरनेस पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नों की संख्या 75 होगी और प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित है.
सीबीटी-2 : यह परीक्षा कुल 2 घंटे 30 मिनट की होगी. सीबीटी-2 को दो भागों- ए और बी में बांटा गया है. भाग-ए में 100 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जायेगा वहीं भाग-बी में 75 प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों को 60 मिनट में हल करना होगा. सीबीटी परीक्षा के भाग-ए में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग और बेसिक साइंस एवं इंजीनियरिंग से संबंधित प्रश्न होंगे. भाग-2 क्वालीफाइंग होगा, जिसमें प्रश्न विभिन्न ट्रेड सिलेबस से होंगे.
सीबीटी-1 एवं सीबीटी-2 के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन 13 मई, 2025 को रात 11 : 59 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे.
आवेदन शुल्क : उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए शुल्क 250 रुपये है.
BSSC CGL Vacancy: युवाओं को बड़ी राहत, बदली CGL परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख
71st National Film Awards: शाहरुख-रानी ने जीता नेशनल अवॉर्ड, मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के, देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट
NCERT मॉड्यूल में बंटवारे का दर्द, जिन्ना कांग्रेस और माउंटबेटन दोषी
Bihar Medical College: निजी मेडिकल कॉलेजों की 50% सीटों पर सरकारी फीस पर हाईकोर्ट की रोक