Railway Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने की जंग! RRB Group D की 1 पोस्ट पर 300 से अधिक आवेदन, पूरी संख्या देख उड़ जाएंगे होश
Railway Sarkari Naukri 2025 के तहत RRB Group D की 32,438 सीटों के लिए 1.08 करोड़ से ज्यादा आवेदन आए हैं. यानी हर एक पोस्ट के लिए करीब 300 से ज्यादा उम्मीदवार भिड़ रहे हैं. रेलवे सरकारी नौकरी का ये मुकाबला काफी जबरदस्त हो गया है. खासतौर पर मुंबई जोन में सबसे ज्यादा आवेदन दर्ज किए गए हैं.
By Shubham | April 28, 2025 8:17 PM
Railway Sarkari Naukri 2025 in Hindi: रेलवे मेंसरकारी नौकरी पाने की चाहत में इस बार कुछ अलग देखने को मिला है. रेलवे में ग्रुप डी के एक-एक पद के लिए 300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. RRB Group D 2025 की भर्ती (Railway Recruitment Board) में 32,438 पदों पर 1.08 करोड़ से ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं. अगर आप भी रेलवे की नौकरी का सपना देख रहे हैं तो इस बार कड़ा मुकाबला है. ये आवेदन देशभर से आए हैं. यहां आप जोन वाइज आवेदन संख्या (RRB Group D Recruitment) और पूरी जानकारी कर सकते हैं.
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 (Railway Sarkari Naukri 2025) में रेलवे के 32,438 लेवल-1 पदों के लिए 1.08 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने से सरकारी नौकरी की जबरदस्त चाहत साफ दिखती है. इस बार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला काफी कड़ा रहेगा. सबसे ज्यादा आवेदन मुंबई जोन से आए हैं, जहां 15.59 लाख से ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं, जो इसे सबसे पॉपुलर क्षेत्र बनाता है. इस भर्ती में ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और कई तकनीकी पद शामिल हैं. आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से 1 मार्च 2025 तक चली थी. अब जल्द ही परीक्षा की तारीखें घोषित होंगी.