राजस्थान बोर्ड की परीक्षा में इस बार कुल 19,39,645 छात्र शामिल हुए थे. इनमें से कक्षा 10वीं के कुल 11,22,651 छात्र और 12वीं से लगभग 8,66,270 छात्र थे. इन परीक्षार्थियों का रिजल्ट लगभग तैयार कर लिया गया है. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे दिए स्टेप्स से स्कोरकार्ड चेक कर सकेंगे.
Rajasthan Board 12th Result 2025 ऐसे कर सकेंगे चेक
- राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट की होम पेज पर Rajasthan Board Result के लिंक पर क्लिक करें.
- अगले पेज पर Class 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें.
- अब रोल नंबर और रोल कोड से लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
Rajasthan Board की तरफ से दी गई जानकारी
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के ट्विटर हैंडल (X) से राजस्थान बोर्ड रिजल्ट को लेकर जानकारी साझा की गई है. एक्स पर जारी अपडेट के अनुसार, राजस्थान बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. इसके लिए रिजल्ट जल्द जारी होगा. बोर्ड समिति परिणाम जारी करने को लेकर बैठक करने वाली है.
Rajasthan Board Result 2025 Kab Aayega: जानें कब तक आ सकता है रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड 20 मई को या उससे पहले कक्षा 12 रिजल्ट घोषित करने की संभावना है. छात्र रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके मार्कशीट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट लेकर रखना जरूरी है. इसी मार्कशीट के आधार पर यूजी कोर्स में एडमिशन ले सकेंगे. इस साल, कक्षा 12 के लिए 8 लाख से ज्यादा छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: GOOGLE में Software Engineer बनने का मौका, सैलरी लाखों में