Rivaba Jadeja Education: सर पर पल्लू, मैदान पर संस्कार, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं रविंद्र जडेजा की MLA पत्नी रिवाबा

Rivaba Jadeja Education: रिवाबा जडेजा, मशहूर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी, एक शिक्षित और प्रेरणादायक महिला हैं जो अब राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. अक्सर उन्हें क्रिकेट के मैदान में पारंपरिक तौर तरीकों को फाॅलो करते देखा जाता है, ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कितनी पढ़ी लिखी हैं भाजपा विधायक और मशहूर भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा.

By Pushpanjali | April 12, 2025 2:53 PM
an image

Rivaba Jadeja Education: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा इन दिनों राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जामनगर नॉर्थ सीट से जीत हासिल की है. रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर 1990 को गुजरात में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां प्रफुल्लबा सोलंकी भारतीय रेलवे में कार्यरत थीं. रिवाबा न केवल एक राजनीतिक चेहरा हैं, बल्कि वे शिक्षा और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रुचि रखती हैं. ऐसे में जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं भाजपा विधायक और मशहूर भारतीय क्रिकेटर की पत्नी रिवाबा जडेजा.

इस मशहूर काॅलेज से की पढ़ाई

रिवाबा जडेजा, जिन्हें रीवा सोलंकी के नाम से भी जाना जाता है, एक शिक्षित और महत्वाकांक्षी महिला हैं. उन्होंने राजकोट स्थित आत्मीय इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है. इसके अलावा, उन्होंने स्कूल की शिक्षा राजकोट से ही पूरी की और अपने शैक्षणिक जीवन में हमेशा अव्वल रहीं. रिवाबा शुरू से ही तकनीकी शिक्षा में रुचि रखती थीं, और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उन्होंने सामाजिक विषयों में भी सक्रिय भागीदारी निभाई. उनकी शिक्षा ने ही उन्हें राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की दिशा दी.

2017 में रवींद्र जडेजा से रचाई शादी

रिवाबा जडेजा ने 17 अप्रैल 2017 को भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा से शादी की थी. यह शादी बेहद खास और यादगार रही, जो एक निजी समारोह में आयोजित की गई थी. इस समारोह में दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी की रस्में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ पूरी की गईं और इस खास मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं.

Also Read: Virat Kohli Education: ‘क्रिकेट के किंग’ विराट कोहली  कितना पढ़े-लिखे हैं? ऐसी है एजुकेशन जर्नी

कैसे हुई जडेजा से मुलाकात ?

रिवाबा और रविंद्र जडेजा की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. दिलचस्प बात यह है कि रविंद्र से मिलने से पहले रिवाबा उनकी बहन नैना जडेजा की बहुत अच्छी दोस्त थीं. नैना और रिवाबा की दोस्ती के जरिए ही रिवाबा और रविंद्र की जान-पहचान बढ़ी, जो आगे चलकर एक मजबूत रिश्ते में बदल गई. दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय तक बेहतर तरीके से जाना और समझा, जिसके बाद उन्होंने विवाह का निर्णय लिया.

Also Read: Navjot Sidhu Salary: क्रिकेट कमेंट्री में ‘वाह गुरु’ बोलने वाले नवजोत सिद्धू को BCCI देता है इतना पैसा, ऐसी है पढ़ाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version