RBSE 12th Result 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, फेल होने पर न घबराएं, जानिए आगे के विकल्प

RBSE 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का जारी हो गया है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया. छात्र rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पास प्रतिशत और सप्लीमेंट्री से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पाएं.

By Govind Jee | May 22, 2025 8:03 PM
an image

RBSE 12th Result 2025 in Hindi: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट 22 मई 2025 को जारी कर दिया है. इस बार साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स, तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ घोषित किया गया. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट की घोषणा की. इस मौके पर बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा भी मौजूद रहे. 

RBSE 12th Result 2025: रिजल्ट कहां और कैसे देखें

छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर देख सकते हैं. इसके लिए दो वेबसाइट हैं, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों के पास रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर होना जरूरी है. वेबसाइट पर जाकर “Senior Secondary Result 2025” लिंक पर क्लिक करें, रोल नंबर डालें और “Submit” बटन पर क्लिक करें. इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा. आप इसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं. 

तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट

इस साल कॉमर्स स्ट्रीम में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दर्ज किया गया है. कुल 28,010 छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 27,750 छात्र पास हुए. पास प्रतिशत 99.07% रहा, जो कि सभी स्ट्रीम्स में सबसे बेहतर है. 

आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 5,78,164 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. इनमें से 5,65,346 छात्र पास हुए और पास प्रतिशत 97.78% रहा. लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर रहा – लड़कियों का पास प्रतिशत 98.42% और लड़कों का 97.09% रहा. 

डिवीजन की बात करें तो आर्ट्स में 3,86,809 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिला, जिसमें 1,63,917 लड़के और 2,22,892 लड़कियां शामिल हैं. इसके अलावा, सेकेंड डिविजन में 95,499 लड़के और 69,270 लड़कियां पास हुईं. थर्ड डिविजन से 7,934 लड़के और 5,035 लड़कियां पास हुईं. कुल 4,660 छात्रों की सप्लीमेंट्री आई है. 

साइंस स्ट्रीम में कुल 2,73,984 छात्रों ने परीक्षा दी और पास प्रतिशत 94.43% रहा. इस स्ट्रीम में भी छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा है. 

पढ़ें: Bihar Board Topper: मिथिला के आयुष ने किया कमाल, ‘बिहार बोर्ड वाला’ से बदली किस्मत, पूर्णिया की सिमरन भी बनीं सेकेंड टॉपर

कुल छात्रों की संख्या

इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा में सबसे ज्यादा छात्र आर्ट्स स्ट्रीम से थे. आर्ट्स में 5,87,475, साइंस में 2,73,984, कॉमर्स में 28,250 और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 3,907 छात्रों ने भाग लिया. इन सभी का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. 

पढ़ें: Rajasthan Board 12th Topper 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं में अनुप्रिया को रैंक 1, चार लड़कियों को 99.6%, देखें टॉपर्स लिस्ट

RBSE 12th Supplementary Exam 2025: कंपार्टमेंट परीक्षा का विकल्प

जो छात्र इस बार परीक्षा में पास नहीं हो सके हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख जारी करेगा. इसके जरिए छात्र दोबारा परीक्षा देकर पास हो सकते हैं. 

कम नंबर आए तो क्या करें?

अगर किसी छात्र के नंबर कम आए हैं, तो उसे निराश होने की जरूरत नहीं है. 
1. स्क्रूटनी (पुनर्मूल्यांकन) के लिए आवेदन कर सकते हैं.

2. कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठकर सुधार किया जा सकता है.

3. स्किल डेवलपमेंट कोर्स से करियर के नए रास्ते खुल सकते हैं.

4. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में लग सकते हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version