रीजनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट बेंगलुरु ने एमबीए और पीजीडीएम 2023 बैच के छात्र-छात्राओं का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट कराकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है. इस साल प्लेसमेंट ड्राइव में सबसे अधिक 44 लाख और औसतन 8.5 लाख का पैकेज मिला है. कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि प्लेसमेंट सीजन में इस बार सबसे अधिक संख्या में कंपनियां पहुंची थीं. इसमें बीएफएसआई, कांग्लोमरेट, कंस्ट्रक्शन एंड रियल एस्टेट, कंसल्टिंग, कंज्यूमर गुड्स, इ-कॉमर्स, हेल्थकेयर, लॉजिस्टिक एंड मैन्युफैक्चरिंग, टेक्नोलॉजी, मीडिया एंड टेलीकम्युनिकेशन, यूटिलिटीज एंड एडुटेक से जुड़ी करीब 163 कंपनियां शामिल हैं. प्लेसमेंट सीजन में नौकरी हासिल करने वाले छात्रों ने अपनी सफलता का क्षेत्र आरसीएमबी के उच्च मानक शैक्षणिक पाठ्यक्रम को दिया है. कॉलेज के डीन ने बताया कि इंडस्ट्री की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आरसीएमबी के छात्रों को एडवांस एक्सएल, बिजनेस एनालिटिक्स, एआइ एंड एमएल, प्रोजेक्ट मैनेमेंट और इंटरनेशनल बूटकैंप में सर्टिफिकेशन प्रोग्राम में चलाया जाता है.इसके अलावा आरसीएमबी सिग्नेचर मेंटरशिप प्रोग्राम के जरिये यहां के प्रत्येक छात्रों को अनुभवी और पेशेवर शिक्षक अपनी देखरेख में कॉर्पोरेट की आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें तैयार करते हैं. वहीं, कॉलेज के शिक्षकों ने सफल छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
संबंधित खबर
और खबरें