REET Admit Card 2024: 15 लाख लोगों का इंतजार खत्म, इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड

REET Admit Card 2024: रीट परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है./ जो भी इस परीक्षा में शामिल होना chahte हैं वो आधिकारिक वेबसाइट से जा कर डाउनलोड कर सकते हैं.

By Govind Jee | February 19, 2025 12:45 PM
an image

REET Admit Card 2024: रीट परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान कल यानी 19 फरवरी को शाम 4 बजे REET परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार लॉगिन डिटेल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

ज्ञात हो कि यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है जो राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनना चाहते हैं. 2025 में इस पद के लिए 14,29,172 आवेदकों ने आवेदन किया है, लेवल 2 के लिए 9,68,074 आवेदकों ने आवेदन किया है, लेवल 1 के लिए 3,46,444 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, तथा लेवल 1 और 2 दोनों के लिए 1,14,654 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.

REET Admit Card 2024: कितने पालियों में आयोजित की जाएगी परीक्षा

इस बार के रीट परीक्षा को दो दिनों में दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, यानी सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 03:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक. परीक्षा को दो स्तरों में विभाजित किया गया है, यानी लेवल 1 (L-1) और लेवल 2 (L-2). लेवल 1 एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा, वहीं लेवल 2 को भी दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा ताकि अधिक संख्या में उम्मीदवारों को शामिल किया जा सके. जिन उम्मीदवारों ने दोनों स्तरों के लिए आवेदन किया है, उन्हें परीक्षा के दोनों दिन उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

कैसे डाउनलोड करें रीट परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड?

सबसे पहले अभ्यर्थी आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं.

दूसरे चरण में REET 2024 पोर्टल खोलें.

तीसरे चरण में एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.

अंतिम चरण में अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें और एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

पढ़ें: SBI PO Exam 2025, एसबीआई ने जारी की पीओ प्रीलिम्स की संशोधित परीक्षा डेट, यहां से करें चेक

यह भी पढ़ें: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा के एडमिट कार्ड इस दिन हो सकते हैं जारी, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version