रोजगार मेला में PM मोदी ने बांटे 51 हजार नियुक्ति पत्र, खुशी से खिले युवाओं के चेहरे

Rozgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत 51 हजार युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र सौंपे. उन्होंने युवाओं के योगदान की सराहना करते हुए रोजगार के अवसर बढ़ाने और महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया. उन्होंने मेक इन इंडिया और वेव्स 2025 जैसे मिशन का जिक्र किया. उन्होंने हाल ही में आए यूपीएससी के नतीजों में बेटियों की उपलब्धियों की भी तारीफ की.

By Govind Jee | April 26, 2025 3:02 PM
an image

Rozgar Mela 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला में 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का युवा आज अपने परिश्रम और इनोवेशन से पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है. 

Rozgar Mela 2025: नए दायित्व, देश को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकारी विभागों में नियुक्त युवाओं पर अब देश की आर्थिक मजबूती, आंतरिक सुरक्षा, आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण और श्रमिकों के जीवन में बदलाव लाने की बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब युवा देश निर्माण में भागीदार बनते हैं, तो राष्ट्र तेजी से तरक्की करता है. 

रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ा रही सरकार

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार लगातार देश के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है. उन्होंने बताया कि हाल ही में आईएमएफ ने भी कहा है कि भारत आने वाले समय में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा. 

‘मेक इन इंडिया’ को मिल रहा बढ़ावा

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल के बजट में मैन्युफैक्चरिंग मिशन की घोषणा की गई है, जिसका मकसद ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना है. इससे युवाओं को वैश्विक स्तर के उत्पाद बनाने का मौका मिलेगा और लाखों एमएसएमई व छोटे उद्यमों को भी मजबूती मिलेगी. इससे रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे. 

यंग क्रिएटर्स को मिलेगा नया मंच

प्रधानमंत्री ने बताया कि जल्द ही भारत में विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स 2025) का आयोजन होगा. इसमें देश के युवा क्रिएटर्स को पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. 

बेटियां हर क्षेत्र में कर रही कमाल

प्रधानमंत्री ने देश की बेटियों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज भारत की बेटियां ब्यूरोक्रेसी से लेकर अंतरिक्ष और विज्ञान तक हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रही हैं. हाल के यूपीएससी नतीजों में भी शीर्ष दो स्थान बेटियों ने हासिल किए हैं. वहीं  तीन महिलाएं शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाया है. 

ग्रामीण महिलाओं के लिए नए अवसर

पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ग्रामीण महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है. बैंक सखी, कृषि सखी और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से लाखों महिलाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिल रहे हैं. आज देशभर में 90 लाख से ज्यादा स्वयं सहायता समूह काम कर रहे हैं, जिनसे 10 करोड़ से अधिक महिलाएं जुड़ी हैं. सरकार ने इनके लिए बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक का लोन देने की व्यवस्था भी की है. (Input With PTI)

पढ़ें: UPSC Toppers From NVS: यूपीएससी में नवोदय विद्यालय का जलवा कायम, एनवीएस के 35 छात्र UPSC पास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Education News in Hindi: education news, career news, employment news, Job alerts news in Hindi at Prabhat Khabar

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version