UP Police Constable Result: कब तक आ सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम?, देखें लेटेस्ट अपडेट
जानें कब तक जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम, रिजल्ट को लेकर क्या हैं आयोग की ओर से लेटेस्ट अपडेट.
By Pushpanjali | September 28, 2024 1:33 PM
UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही इस साल आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है, बता दें कि यह परीक्षा 23 से 25 अगस्त और 30,31 अगस्त को आयोजित हुई थी, परीक्षा का आंसर की बीते दिनों आयोग द्वारा रिलीज किया गया था और अब उम्मीदवारों को बेसब्री से परीक्षा के परिणाम का इंतजार है.
कैसा होता है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का पैटर्न?
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एग्जाम पैटर्न में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, संख्यात्मक क्षमता, मानसिक क्षमता, और सामान्य हिन्दी के सवाल पूछे जाते हैं, और प्रति विषय से लगभग 37 प्रश्न पूछे जाते हैं.
कब तक आ सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम?
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के परिणाम को लेकर यूं तो अभी तक कोई आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं मिली है लेकिन ये कयास लगाया जा रहा है कि 15 अक्टूबर तक बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी कर देगा.
कैसे चेक करें UP Police Constable परीक्षा का परिणाम?
1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं. 2. होमपेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. 3. अपने रजिस्ट्रेशन आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें. 4. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. 5. रिजल्ट के देखने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.