JSSC CGL Result: जानें झारखंड सीजीएल के रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट
झारखंड सीजीएल परीक्षा के परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता बनी हुई है, ऐसे में जानें रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट.
By Pushpanjali | October 16, 2024 9:19 AM
JSSC CGL Result Latest Update: झारखंड सीजीएल की परीक्षा जो कि पूरे राज्य में 21 और 22 सितंबर को आयोजित हुई थी. परीक्षा के संपन्न होने के ठीक बाद कई अभ्यर्थियों द्वारा ये दावा किया था, इसको लेकर राज्य में कई दिनों तक काफी ज्यादा हंगामा हुआ, छात्रों ने जेएसएससी ऑफिस के बाहर आंदोलन भी किया, इसके बाद आयोग और छात्रों के बीच कई सारी मीटिंग भी हुई और आयोग ने शिकायतकर्ताओं को साक्ष्य जमा करने का मौका भी दिया था, हालांकि आयोग के अनुसार शिकायतकर्ता पूरे साक्ष्य नहीं दे पाए थे, इन सब असमंजस के बीच कई लोगों को बेसब्री से परिणाम का इंतजार है, ऐसे में जानें परीक्षा के परिणाम को लेकर लेटेस्ट अपडेट.
क्या चुनाव तक नहीं आयेंगे परिणाम?
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, और ऐसे में जेएसएससी या जेपीएससी कोई भी परिणाम जारी नहीं कर सकेगा, साथ भी बता दें कि जेपीएससी में वर्तमान में अध्यक्ष नहीं होने के कारण परिणाम जारी नहीं हो पाएंगे. जेपीएससी की मेंस परीक्षा भी खत्म हो चुकी है, लेकिन इसके भी परिणाम अब तक सामने नहीं आए हैं. हालांकि इन बातों को लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
इन परीक्षाओं के परिणाम भी आने बाकी
बता दें, कि जेएसएससी सीजीएल, जेपीएससी मेंस के अलावा जेएससीसी 26,001 सहायक आचार्य, राजस्व निरीक्षक समेत कई परिणाम अब तक जारी नहीं हुए हैं.