UP Police Constable Result: आज जारी हो सकता है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट
आज जारी हो सकता है यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट और इस भर्ती को लेकर अन्य जानकारियां.
By Pushpanjali | November 2, 2024 2:19 PM
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परिणाम का उम्मीदवारों को बेसब्री से इंतजार है, बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये घोषणा की थी कि परिणाम अक्टूबर महीने के अंत तक जारी कर दिए जाएंगे लेकिन अब तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है. ऐसे में जानकारियों के मुताबिक आज देर शाम यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है, ऐसे में देखें लेटेस्ट अपडेट और परिणाम चेक करने का आसन प्रोसेस.
कब हुई थी UP Police भर्ती परीक्षा?
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक हुई थी, बता दें कि यह परीक्षा पहले फरवरी के महीने में हुई थी लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था और फिर दोबारा से इस परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ कराया गया. जानकारियों के मुताबिक इस साल 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं. इस परीक्षा को उत्तर प्रदेश के 67 जिलों के कुल 1,174 सेंटर में आयोजित किया गया था.
कैसे चेक करें UP Police Constable भर्ती परीक्षा का परिणाम?
1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं. 2. होमपेज पर यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा परिणाम के लिंक पर क्लिक करें. 3. अपने लॉगिन क्रेडेंशियल डालें और सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें. 4. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर लें.
UP Police Constable परिणाम के बाद क्या है प्रोसेस?
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी होने के बाद जिन अभ्यर्थियों का सिलेक्शन हो जाएगा उन्हें फिर एक फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. बता दें, कि इस फिजिकल टेस्ट में हाइट, चेस्ट, और वजन जैसे जांच होंगे, इसके अलावा दौड़ भी कराई जाएगी, इन सभी टेस्ट के बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा.