UP Police Constable Result: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक
एक से दो दिन में जारी हो जाएगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट.
By Pushpanjali | October 27, 2024 11:16 PM
UP Police Constable Exam Result: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा जिसमें 48 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे, उसके परिणाम का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि इस परीक्षा का परिणाम पहले सितंबर के महीने में ही आना था लेकिन फिर सीएम योगी ने ये जानकारी दी कि यह परिणाम अक्टूबर के महीने में आएगा, मिली जानकारियों के अनुसार यह परिणाम अब 2 से 3 दिन में जारी हो सकता है.
दिवाली से पहले जारी होंगे परीक्षा के नतीजे
बता दें, कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजों को लेकर सीएम योगी ने ये घोषणा की है कि यह परिणाम अक्टूबर महीने के अंत में जारी कर दिया जाएगा. यह परीक्षा के यूपी के 67 जिलों के 1174 केंद्रों में आयोजित हुई थी.
1. सबसे पहले uppbpb.gov.in पर जाएं. 2. रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें. 3. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिंक पर क्लिक करें. 4. अपने लॉगिन डिटेल्स भरें, सबमिट पर क्लिक करें. 5. आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर आ जाएगा. 6. परिणाम देखने के बाद उसे डाउनलोड कर के रख लें.