आसान नहीं है चपरासी-माली बनना, 1 सीट के लिए 45 दावेदार, मिले 24 लाख से ज्यादा आवेदन
Sarkari Naukri: राजस्थान में 53,749 चपरासी पदों के लिए 24.76 लाख से अधिक लोगों ने आवेदन किया है, जिनमें MBA, PhD और सिविल सेवा अभ्यर्थी भी शामिल हैं. यह बढ़ती बेरोजगारी और शिक्षित युवाओं की हताशा को उजागर करता है.
By Pushpanjali | April 22, 2025 1:16 PM
Sarkari Naukri In Group D Rajasthan: देश में बढ़ती बेरोजगारी एक बड़ी चिंता का विषय बनती जा रही है और इसका ताजा उदाहरण राजस्थान में देखने को मिला है, जहां सिर्फ 53,749 चपरासी पदों के लिए 24.76 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है. यह आंकड़ा न सिर्फ चौंकाने वाला है, बल्कि यह देश में रोजगार की वर्तमान स्थिति पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. चौंकाने वाली बात यह है कि इन आवेदकों में सिर्फ 10वीं या 12वीं पास ही नहीं, बल्कि MBA, LLB, MA, BEd, PhD धारक और यहां तक कि सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहे उम्मीदवार भी शामिल हैं. औसतन देखा जाए तो हर एक पद के लिए करीब 46 आवेदक सामने आ रहे हैं.
बेरोजगारी ने बढ़ाई हताशा
कई उम्मीदवारों की कहानी इस स्थिति की गंभीरता को और स्पष्ट करती है. इस तरह की स्थिति न सिर्फ शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि युवाओं को उनके सपनों से समझौता करने के लिए भी मजबूर कर रही है. देश के शिक्षित युवा जब मामूली पदों के लिए इतने बड़े पैमाने पर आवेदन करने लगते हैं, तो यह एक संकेत है कि हमें रोजगार के नए और टिकाऊ अवसरों पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है.
24 लाख से अधिक आवेदन, सिर्फ 53 हजार पद
राजस्थान सरकार द्वारा निकाली गई चपरासी की 53,749 रिक्तियों के लिए अब तक 24.76 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इसका सीधा मतलब है कि हर एक पद के लिए औसतन 46 लोग दावेदार हैं. लेकिन सिर्फ संख्या नहीं, इन आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता भी चौंकाने वाली है—PhD, MBA, BTech, MA, BEd, LLB जैसे डिग्रीधारक भी अब चपरासी बनने को मजबूर हैं.